5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Death in road accident Video – रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के नौ सदस्यों में से छह की मौत, देखें मृतकों व घायलों की सूची…

Death in road accident - ट्रेलर में घुसी बोलेरो, मां व दो पुत्र और भाई-बहन सहित छह की मौत- एक महिला व दो भाई घायल- नागाणा में नागणेची माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे एक ही परिवार के नौ सदस्य

2 min read
Google source verification
Death in road accident Video - रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के नौ सदस्यों में से छह की मौत, देखें मृतकों व घायलों की सूची...

Death in road accident Video - रोड एक्सीडेंट में एक ही परिवार के नौ सदस्यों में से छह की मौत, देखें मृतकों व घायलों की सूची...

Death in road accident - जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत जयपुर हाइवे पर झुड़ली फांटा के पास गुरुवार रात एक बजे बोलेरो के पीछे से ट्रेलर में घुसने से छह जनों की मौत और तीन घायल हो गए। मृतकों में मां व दो पुत्र भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार मूलत: चूरू जिले की राजगढ़ तहसील में ख्याली गांव हाल जयपुर निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य बोलेरो में जयपुर से बाड़मेर जिले के नागाणा में नागणेची माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। गुरुवार रात एक बजे बिलाड़ा थानान्तर्गत झुड़ली फांटा के पास पहुंचने पर बोलेरो आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। बोलेरो में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए।

आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर सभी को मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीन जनों की मौत हो चुकी थी।

गंभीर घायल छह जनों को बिलाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन अन्य की भी मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। एक घायल बिलाड़ा के अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया है।

मृतकों की सूची
हादसे में चूरू जिले के ख्याली गांव निवासी विजयसिंह (19) पुत्र पवन सिंह, मां मंजू कंवर (40), भाई प्रवीण सिंह, उदय प्रताप सिंह (20) पुत्र चैन सिंह व उसकी बहन मधु कंवर (19) पुत्री चैन सिंह और दर्पण कंवर (6) की मृत्यु हो गई।

घायलों की सूची
हादसे में संजू कंवर पत्नी चैन सिंह, पवन सिंह पुत्र समंदर सिंह और चैन सिंह पुत्र समंदर सिंह घायल हुए हैं। जिन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानीं।

अचानक ब्रेक लगाने से हादसा
पुलिस का कहना है कि हादसा ओवरटेक के प्रयास के दौरान हुआ होगा। आगे चल रहे ट्रेलर के चालक ने संभवत: अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे आ रही बोलेरो ट्रेलर में घुस गई।