5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गमगीन माहौल में हुआ पुलिस के दो जवानों का अंतिम संस्कार, पूरे गांव में नहीं चले चूल्हे

Road Accident In Rajasthan: प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी पर जाते समय नागौर जिले के खींवसर थाने के जवानों की गाड़ी ट्रोले से टकरा गई थी और इस हादसे में खींवसर थाने के छह जवानों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो पुलिस जवान खेड़ापा थाना क्षेत्र के हरढाणी गांव निवासी कुंभाराम बांता व लवेरा निवासी महेन्द्र मेघवाल भी शामिल थे।

2 min read
Google source verification
churu_accident_news.jpg

भोपालगढ़/बावड़ी।

Road Accident In Rajasthan: प्रधानमंत्री की रैली में ड्यूटी पर जाते समय नागौर जिले के खींवसर थाने के जवानों की गाड़ी ट्रोले से टकरा गई थी और इस हादसे में खींवसर थाने के छह जवानों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो पुलिस जवान खेड़ापा थाना क्षेत्र के हरढाणी गांव निवासी कुंभाराम बांता व लवेरा निवासी महेन्द्र मेघवाल भी शामिल थे।


चुनाव ड्यूटी पर जाते समय हुए सड़क हादसे में इन दोनों जवानों के असमय काल कलवित होने की सूचना मिलने पर दोनों गांवों में शोक की लहर से दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इनकी अंत्येष्टि में भी भाग लिया। जोधपुर से पहुंची पुलिस टीम ने अंतिम संस्कार से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।


माहौल हुआ गमगीन

हादसे के बारे में परिजनों को सूचना मिलने पर खेड़ापा थाना क्षेत्र के हरढाणी निवासी कांस्टेबल कुंभाराम बांता व लवेरा निवासी महेन्द्र मेघवाल के घरों में कोहराम सा मच गया और पूरे गांव में भी इस खबर से माहौल गमगीन हो गया। साथ ही हर कोई इनके घर पहुंचकर ढांढस बंधाते नजर आया। वहीं इनके अंतिम यात्रा में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।


गमगीन माहौल में दोनों का अलग-अलग गांवों में अंतिम संस्कार किया गया। पर्यावरण प्रेमी कुंभाराम ने गांव में अमरगिरि महाराज के मंदिर के पास ही वाटिका में पौधे लगाने के बाद उसकी सार संभाल का जिम्मा ग्रामीणों को सौंप रखा था। वे खुद गांव आते तब पौधों की देखभाल करते थे।


पुत्र ने दी मुखाग्नि
बावड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरढाणी के कुम्भाराम की पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके छह साल के पुत्र शैलेन्द्र ने परिवारजनों के साथ दी। परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी सुशीला, पुत्र शैलेन्द्र व प़त्री गरिमा हैं। पुलिस अधिकारियों ने परिवाजनों को तिरंगा भेंट किया। कुम्भाराम की भीलवाड़ा से दो माह पहले ही नागौर जिले के खिंवसर थाने में पोस्टिंग हुई।

यह भी भी पढ़ें : एक साथ 6 शव रखे गए पुलिस लाइन में, मंजर देखकर कांप उठी रूह, खुद पुलिसकर्मी तक रो पड़े