– बगैर एफआईआर व गिरफ्तारी के तीन दिन से थाने में बंद हैं युवक
जोधपुर. सारण नगर स्थित ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के समर्थन में नारे लगाने वाले तीन युवक तीसरे दिन भी कथित तौर पर पुलिस की हिरासत में हैं। इनके खिलाफ अभी तक न तो कोई एफआईआर दर्ज है और न ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस इनकार कर रही है।
गत 21 जून को सारण नगर आरओबी का उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री की सभा में कुछ युवकों ने विधायक बेनीवाल के समर्थन में नारे लगाए थे। पुलिस ने डण्डे फटकार कर युवकों को खदेड़ दिया था। साथ ही तीन युवकों को पकड़कर मण्डोर थाने ले जाया गया था। आरोप है कि इन तीनों युवकों के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज की गई है और न ही इन्हें किसी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बावजूद तीन दिन से पुलिस ने तीनों युवकों को अवैध तरीके से थाने में पकड़कर बिठा रखा है।
लोकतंत्र की हत्या है
विधायक बेनीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बगैर कोई मामला दर्ज किए तीन युवक पिछले तीन दिन से पुलिस हिरासत में है। इन युवकों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी की थी। बिना मामला दर्ज किए इनको हिरासत में रखना अन्याय है। जो राज्य सरकार की सामंती सोच को दर्शाता है। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शना करना सबका अधिकार है, लेकिन मुख्यमंत्री के इशारे पर युवकों को अवैध तरीके से बंद रखना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुलिस का इनकार
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) मोटाराम का कहना हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी करने के संबंध में कोई भी युवक पुलिस हिरासत में नहीं है।