
डोडा पोस्त तस्कर को पकडऩे गई पुलिस पर हमला, 3 कांस्टेबल हुए जख्मी
हमले में पुलिस के 3 कांस्टेबल जख्मी हो गए। जिसमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है। बदमाशों ने पुलिस के वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात के बाद कई थानों का जाप्ता व आरएसी को मौके पर तैनात किया गया तथा कई पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस निरीक्षक राजीव भादू ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली थी कि फलोदी पुलिस थाने का टॉप १० डोडा पोस्त तस्कर ढढू निवासी बचनाराम आज अपने गांव आया हुआ है। जिस पर फलोदी व देचू पुलिस बचनाराम को गिरफ्तार करने ढढू गांव पंहुची थी। इस दौरान वहां पुलिस के वाहनों को देखते ही बचनाराम व साथियों ने अपने वाहनों से पुलिस की गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए पुलिस पर हमला किया। जिससे पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए तथा एक महिला कांस्टेबल समेत तीन कांस्टेबल जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि बचनाराम को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
५-६ वाहनों में सवार थे बदमाश-
पुलिस के अनुसार जैसे ही पुलिस ढढू पंहुची तो ५-६ गाडिय़ों में सवार होकर आए बचनाराम व उसके साथियो ने पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी। इस दौरान मौके पर फलोदी व देचू पुलिस थी।
ढढू गांव में तैनात किया पुलिस बल-
पुलिस पर हमले की वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस मौके पर पंहुचे तथा घटना की जानकारी ली। रात तक पुलिस मौके पर थी और तस्कर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। मौके पर फलोदी, देचू, लोहावट, बाप, चाखू पुलिस थाने का जाप्ता व आरएसी को तैनात किया गया।
Published on:
14 May 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
