26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन युवाओं की मुहिम से छाई गरीब परिवार के बच्चों के चेहरों पर खुशी, गर्मी में यूं मिलेगी राहत

अपने मन में संकल्प लिए यह युवा निकल पड़े तथा स्वयं के खर्चे से साठ से अधिक जोड़ी चप्पलों की खरीद इन बच्चों को पहना दी।

2 min read
Google source verification
philanthropy work in rajasthan

... और नई चप्पल पहन खुशी से दौड़ पड़े बच्चे

पीपाड़सिटी (जोधपुर). इस भीषण गर्मी में क्षेत्र की सड़कों पर अपने जीवन-यापन के लिए घूम रहे बच्चों को देख कर क्षेत्र के कुछ युवाओं का दिल एेसा पसीजा कि उन्होंने उनके लिए कुछ करने की ठान ली। अपने मन में संकल्प लिए यह युवा निकल पड़े तथा स्वयं के खर्चे से साठ से अधिक जोड़ी चप्पलों की खरीद इन बच्चों को पहना दी। आज तक सड़कों पर नंगे पांव घूमने वाले इन बच्चों के लिए यह नई चप्पल किसी सपने के पूरा हो जाने से कम नहीं थी और इस सपने के पूरा हो जाने के बाद वह नई चप्पल को पहन पूरे क्षेत्र में दौड़ पड़े।

शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कच्छवाह, रामकिशोर सैनी, भगाराम चौहान, जीतू सैनी, अशोक, धर्माराम और मनीष ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र के बाजार में अपने जीवन यापन के लिए कुछ बच्चे उन्हें भरी दोपहरी में तपती सड़क पर नंगे पांव घूमते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि गर्मी के इस आलम में जहां हमें जूते पहन कर कुछ दूर पैदल चलने पर पैरों में जलन महसूस होने लगती है वहीं यह बच्चे नंगे पांव किस तरह सड़क पर चलते होंगे यह सोच कर ही सिहरन पैदा हो गई। और उन सभी ने इन बच्चों के लिए कुछ करने की ठान ली। अपनी इसी सोच के साथ सभी ने स्वयं अपने पैसों से साठ से अधिक जोड़ी चप्पल खरीदी और निकल पड़े गरीबों के घरों की ओर।

शहर की राठोलाई नाड़ी और ज्योतिबा फूले पार्क के पास रहने वाले गरीबों और उनके बच्चों को जाकर यह चप्पलें पहना दी। जीवन में पहली बार नई चप्पल पहन कर चलना इन गरीबों के लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था। रामकिशोर सैनी ने बताया कि बिना किसी संगठन के नाम से अपने व्यक्तिगत स्तर पर गरीब व अनाथ बच्चों के लिए कुछ करने का संकल्प को पूरा करना भविष्य में भी उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

प्रेरणादायक कार्य


युवाओं की यह सोच शहर के लिए गौरव और अन्य के लिए प्रेरणादायक है। अन्य युवाओं को आगे आकर इस प्रकार की पहल करनी चाहिए।

-महेंद्रसिंह कच्छवाह, पालिका अध्यक्ष, पीपाड़सिटी