25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण से लड़ाई में विशेष मेडिकल सेफ्टी सूट पहन कर काम करेंगे निगम कर्मचारी

कोरोना संक्रमित क्षेत्र में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया मेडिकल सेफ्टी सूट दिया जा रहा है। निफ्ट ने इन कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है।

2 min read
Google source verification
special medical safety suits will be provided to nagar nigam employees

कोरोना संक्रमण से लड़ाई में विशेष मेडिकल सेफ्टी सूट पहन कर काम करेंगे निगम कर्मचारी

जोधपुर. कोरोना संक्रमित क्षेत्र में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया मेडिकल सेफ्टी सूट दिया जा रहा है। निफ्ट ने इन कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम के सभी कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी निगम कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।

लॉकडाउन में जोधपुर के दिखे विविध रंग, कहीं नियमों की पालना-कहीं जमकर मखौल

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए जीत कॉलेज, माहेश्वरी भवन, एसएलबीएस कॉलेज, आयुर्वेद विश्विद्यालय करवड़ में वेलनेस सेंटर बनाए हैं जहां सभी संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। वेलनेस सेंटर पर नगर निगम के कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में रहकर नियमित रूप से काम कर रहे हैं, जिससे उन पर लगातार संक्रमण का खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि निगम कर्मचारियों की जरूरत को देखते हुए निफ्ट ने मेडिकल सेफ्टी सूट डिजाइन किया है। यह संक्रमण को रोकने में उपयोगी है व वाटर प्रूफ भी है।

लॉकडाउन की इस घड़ी में यह ग्रुप घर-घर पहुंचा रहा है दवाइयां, जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है सहायता

ड्यूटी के साथ मानवता की सेवा में जुटी जोधपुर पुलिस
लॉ एण्ड ऑर्डर की पालना में लोगों पर डंडे चलाने वाले पुलिसवालों का कोरोना संकट के दौरान जोधपुर में एक नया चेहरा लोगों को देखने को मिल रहा है। घर परिवार से दूर रहकर पुलिस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक इन दिनों शहर की सड़कों पर दस से बाहर घंटे तक ड्यूटी कर रहे है। तथा इस बीच समय निकालकर जरुरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाने से लेकर हरसंभव मदद पहुंचा रहे है। जिससे अपणायत के शहर जोधपुर में कोई जरुरतमंद भूखा न सोए।