
एसपीजी ने संभाली मोदी की सुरक्षा व्यवस्था
जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जोधपुर यात्रा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है। ग्रुप के अधिकारियों ने वायुसेना, सेना और पुलिस के साथ मिलकर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा इंतजाम जांचे। उधर, पुलिस ने भी एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल के आस-पास के इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस के साथ ही रेंज के जिलों की पुलिस को जोधपुर बुलाया गया है। पुलिस ने एयरपोर्ट से भाटी चौराहे तक प्रधानमंत्री मोदी के कारगेट का रिहर्सल किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व सिरोही एसपी जय यादव को जोधपुर बुलाया गया है। रेंज के जिलों से पुलिस व आरएसी की मदद ली गई है।
रातानाडा व आस-पास का क्षेत्र सुरक्षा घेरे में
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही सेना ने रातानाडा व एयरपोर्ट के आस-पास का क्षेत्र सुरक्षा घेरे में ले लिया। सादे वस्त्रों में सुरक्षा एजेंसियों के जवान तैनात हो गए।
अधिकारी व जवानों को दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस उपायुक्त डॉ अमनदीप सिंह कपूर, गगनदीप सिंगला व मोनिका सेन ने शाम को पुलिस लाइन मैदान में सम्पर्क सभा ली। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ ही जवान शामिल हुए। उन्हें पीएम विजिट के दौरान दी जाने वाले ड्यूटी व जिम्मेदारी से अवगत कराया गया।
यातायात के लिए तीन भागों में इंतजाम
पुलिस ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तीन भागों में इंतजाम किए हैं। एयरफोर्स से आठ खंभा चौराहे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनु प्रभारी होंगे। वहीं, आठ खंभा से शहीद स्मारक व स्टेडियम तक एएसपी नाथुसिंह यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। वहीं, अरोड़ा सर्किल से मथुरादास माथुर अस्पताल रोड तक भी यातायात का विशेष इंतजाम रहेगा। इन व्यवस्थाओं के प्रभारी पुलिस उपायुक्त होंगे।
यातायात व्यवस्था में रहेगा यह बदलाव
एयरफोर्स क्षेत्र में आने-जाने वाले यातायात के लिए शुक्रवार सुबह आठ से 11 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डाइवर्ट किया जाएगा।
- वीवीआईपी विजिट के दौरान भाटी चौराहा, पांच बत्ती, ऑफिसर मैस होते हुए सिविल एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाएंगे।
- सिविल एयरपोर्ट जाने वाला यातायात पावटा चौराहे से कालवी प्याऊ, डिगाड़ी फांटा, डिगाड़ी गांव, शिकारगढ़ मिनी मार्केट, शिकारगढ़ नाका, विनायकिया, पाबुपूरा गांव होकर सिविल एयरपोर्ट तक आ जा सकेगा।
- भैरूजी चौराहे से अमृतादेवी, झालामण्ड चौराहा, गुड़ा फांटा, गोरा होटल, विनायकिया, पाबुपूरा गांव होकर सिविल एयरपोर्ट तक वाहन आ जा सकेंगे।
- विजिट के बाद सिविल एयरपोर्ट जाने वाला यातायात पांच बत्ती चौराहे से सांसी कॉलोनी, सांसी कॉलोनी कट होकर निकलेगा।
- प्रधानमंत्री आगमन के दौरान एयरफोर्स क्षेत्र के स्थानीय निवासियों व विद्यालय आने-जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। मुख्य सडक़ पर सभी प्रकार का यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।
Published on:
28 Sept 2018 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
