
जोधपुर। घोड़ा घाटी के पास नवनिर्मित राव जोधा रोड पर रील बनाने या स्टंट करने के दौरान एक बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक पर सवार दंपती घायल हो गए। वे मासूम बच्ची के साथ महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचे, जहां टक्कर मारने वालों के साथ आए 15-20 युवक पहुंच गए और घायल दम्पती के रिश्तेदार के ललाट पर चाकू मार दिया। अस्पताल में हंगामा हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Forecast: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 24 घंटे हैं बेहद खतरनाक, यहां होगी भारी बारिश
पुलिस व पीड़ित पक्ष ने बताया कि एक दम्पती अपनी मासूम बेटी के साथ रात को मोटरसाइकिल पर घोड़ा घाटी के पास राव जोधा मार्ग से निकल रहे थे। तभी कुछ बाइक पर सवार 15-20 युवक हंगामा करते हुए वहां आए। इस दौरान युवकों की बाइक की दम्पती की बाइक से टक्कर हो गई। दम्पती व मासूम बेटी नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्होंने परिजन को सूचित किया और एमजीएच की आपातकालीन इकाई पहुंचे। इनका रिश्तेदार मोहम्मद रमजान और अन्य परिजन भी वहां आ गए।
इतने में टक्कर मारने वाले युवकों ने मोहल्ला लायकान से कुछ और युवकों को बुला लिया। वे घायल दम्पती के पीछे पीछे एमजीएच पहुंच गए, जहां टक्कर मारने से घायल करने का आरोप लगाकर दम्पती से झगड़ा करने लगे। रिश्तेदार मोहम्मद रमजान व अन्य ने बीच बचाव किया। हमलावरों ने चाकू से मोहम्मद रमजान के ललाट पर वार कर दिया. जिससे वो घायल हो गया। आपातकालीन इकाई में हंगामा हो गया, तब हमलावर भाग गए। पहले चौकी और फिर थाने से पुलिस अस्पताल पहुंची। घायल का उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को घर भेजा गया। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Published on:
01 Jul 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
