
RAILWAY--राज्य ने सहमति नहीं दी, अधर में अटक गई मेड़ता-पुष्कर रेल परियोजना
जोधपुर।
मेडता-पुष्कर नई लाइन परियोजना का अब आगे बढ़ पाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई है। यह योजना अब कागजों में दफ न होती दिख रही है। यह हम नहीं रेलवे का आरटीआई में दिया गया जवाब कह रहा है। वास्तविकता यह है कि यह परियोजना लम्बे समय से आर्थिक मामलों की केबिनेट कमेटी के समक्ष विचाराधीन है । मगर आज तक वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं होने से योजना वर्षों बाद भी सिरे नहीं चढ़ सकी है । इस परियोजना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई। आठ साल से इस योजना को लेकर सांसद का रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों के साथ सिर्फ पत्राचार ही हो रहा था।
--
आरटीआई में दिया यह जवाब
आरटीआई कार्यकर्ता दीनदयाल बंग ने परियोजना की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी मांगी तो जवाब में रेलवे ने बताया कि मेडता से पुष्कर के लिए परियोजना को रेल बजट 2013-14 में शामिल किया गया था, जो अपेक्षित अनुमोदन के अधीन था क्योंकि सर्वे रिपोर्ट परियोजना वित्तीय रूप से अक्षम थी । राजस्थान की राज्य सरकार से परियोजना की 50 प्रतिशत लागत साझा करने और मुफ्त में भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन राजस्थान की सरकार से सहमति पत्र नहीं मिला ।
--
केन्द्र और राज्य दोनों जगहों पर थी भाजपा की सरकारें
राजस्थान में दिसंबर 2013 में भाजपा सरकार सत्ता में आई व मई 2014 में केन्द्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई थी। सभी सांसद भाजपा के थे, वहीं विधायक भी भाजपा के ही थे। अनुकूल वातावरण चार साल तक रहा फि र भी परियोजना पर सकारात्मक बातचीत नहीं हो पाई और परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। भाजपा विधायक ने तो एक भी पत्र इस परियोजना को लेकर विभाग को नहीं लिखा था। वहीं वर्तमान में राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने भी इस परियोजना को लेकर रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों से कोई सकारात्मक बातचीत नहीं की सिर्फ औपचारिक पत्राचार ही हो रहा है ।
--
अब उम्मीद नहीं
अब केन्द्र में तो लगातार भाजपा की सरकार है तो वहीं राज्य में दिसम्बर 2018 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ गई। मेड़ता से विधायक भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के है, दोनों जगहों पर एक ही पार्टी की सरकार होने पर भी परियोजना आगे नहीं बढ़ी तो अब ऐसे में विपरीत माहौल में इस परियोजना का आगे बढ़ पाना मुश्किल लग रहा है ।
--
अफसर अपडेट नहीं
मेड़ता जोधपुर मण्डल में है। जबकि पुष्कर अजमेर मण्डल में है, इस संबंध में वहां के डीआरएम से अपडेट लेकर ही जानकारी दे पाउंगी। वैसे अभी नई जानकारी कुछ नहीं है।
गीतिका पाण्डेय,मण्डल रेल प्रबंधक
जोधपुर
Published on:
18 Aug 2021 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
