25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकेतन नारी जोधपुर में प्रदेश का पहला कौशल विकास केन्द्र, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

- जिला कलक्टर ने नारी निकेतन व बालिका गृह की व्यवस्थाओं को देखा

less than 1 minute read
Google source verification
निकेतन नारी जोधपुर में प्रदेश का पहला कौशल विकास केन्द्र, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

निकेतन नारी जोधपुर में प्रदेश का पहला कौशल विकास केन्द्र, विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

जोधपुर।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने मंगलवार को बाल अधिकारिता विभाग के बालक-बालिकाओं के सामाजिक पुनर्वास, कौशल व व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए नारी निकेतन परिसर में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले कौशल विकास केन्द्र का अवलोकन किया।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पीडब्ल्यूडी व ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता के बनाए रखने के निर्देश दिए। निर्माण व सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित होने वाले कोर्स फोटोग्राफी, पेटिंग, डांस, सिलाई, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइनिंग व अन्य टेक्नॉलोजी से जुड़े कोर्सेज के बारे में पूछा। उन्होंने प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 91 लाख की राशि से यह भवन बन रहा है। अलग-अलग ट्रेड के 6 कक्षा कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक व अन्य सुविधाओं का निर्माण हो रहा है। उनके साथ नोडल अधिकारी व आयुर्वेद विश्वविद्यालय की कुलसचिव सीमा कविया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास, बालिका गृह अधीक्षक असमा पीरजादा, राजकीय नारी निकेतन अधीक्षक रेखा शेखावत व अन्य मौजूद थे।
बालिकाओं के बनाए सामान को देखा
नारी निकेतन व बालिका गृह का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने बालिकाओं से बातचीत की व उनके द्वारा बनाए गए कपड़े, कुर्ते, गाउन व जूते भी देखे। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ बीएल सारस्वत ने निर्माणाधीन भवन के बारे में जानकारी दी। यहां 14 से 18 वर्ष तक की आयु के गृहों में निवासरत बालक-बालिकाओं के सामाजिक पुनर्वास एवं व्यवसायिक रूप से सक्षम बनाने के लिए नारी निकेतन में कौशल विकास केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी सहित अन्य संस्थान प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग