17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VANDE BHARAT- यहां होगा प्रदेश का पहला वन्दे भारत कोच मेंटेनेन्स डिपो, पढि़ए पूरी खबर

- एक साथ 3 ट्रेनों की हो सकेगी मेंटेनेन्स, 167 करोड़ आएगी लागत, डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 17, 2024

VANDE BHARAT- यहां होगा प्रदेश का पहला वन्दे भारत कोच मेंटेनेन्स डिपो, पढि़ए पूरी खबर

VANDE BHARAT- यहां होगा प्रदेश का पहला वन्दे भारत कोच मेंटेनेन्स डिपो, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।

देशभर में दौड़ रही सेमी हाई स्पीड़ वन्दे भारत एक्सप्रेस व स्लीपर ट्रेनों के रखरखाव के लिए बनाए जाने वाले चार कोच मेंटेनेन्स डिपो (रखरखाव डिपो) में जोधपुर भी शामिल है। यह प्रदेश का पहला कोच मेंटेनेन्स डिपो व वर्कशॉप होगा। जोधपुर में वन्दे भारत ट्रेनों के लिए कोच मेंटेनेन्स डिपो अब आकार लेना शुरू करेगा। करीब 167 करोड़ की लागत से यह मेंटेनेन्स डिपो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सैकेण्ड एंट्री गेट व वॉशिंग लाइन के बीच वाली जगह पर बनाया जाएगा। यह डिपो राजस्थान का पहला ऐसा डिपो होगा, जिसके अस्तित्व में आने से देश की वन्दे भारत स्लीपर ट्रेनों का रखरखाव यहां होगा।
---

18 माह में बनकर होगा तैयार
कोच मेंटेनेन्स डिपो में एक समय में 3 ट्रेनों की एक साथ जांच की जा सकेगी। डिपो एरिया में वर्कशॉप क्षेत्र भी होगा, जहां सभी बोगी, व्हील, एयर ब्रेक सिस्टम का रखरखाव किया जा सकेगा। कोच मेंटेनेन्स डिपो 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इस डिपो में क्रमशः 24 कोच, 16 कोच, 16 कोच की 3 रखरखाव पिट लाइन होंगी।
---
ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट
इस डिपो में ट्रेनों के बाहरी हिस्से की धुलाई के लिए स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट होगा। इसके अलावा, कोचों को उठाए बिना बोगियों को हटाने और फिट करने के लिए अत्याधुनिक ड्रॉप पिट टेबल लगाई जाएगी।
----

व्हील रैक बनेगी, इक्यूपमेंट टेस्टिंग भी होगी
वन्दे भारत पूरे इलेस्टि्फाइड ट्रैक पर चलेगी। इसकी मेंटेनेन्स के लिए डिपो में वायरिंग का काम होगा। इसकी अलग से व्हील रैक होगी। मेंटेनेन्स के इक्यूपमेंट के टेस्टिंग का प्रावधान रखा गया है, इसके लिए टेस्टिंग लेब बनेगी।
--------
यह खासियत भी होंगी

- डिपो और वर्कशॉप में ड्रॉप पिट टेबल का उपयोग करके बोगियों को स्थानांतरित करने की सुविधा।
- बिना किसी बाधा के वंदे भारत ट्रेन के पहियों को घुमाने आदि के आधुनिक उपकरण होंगे।

- इसमें सेंट्रलाइज्ड वर्कशॉप के साथ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा
- यहां देश में चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के स्टाफ और इंजीनियर प्रशिक्षण ले सकेंगे।

-----------
जोधपुर में बनने वाले अत्याधुनिक वन्दे भारत स्लीपर ट्रेनों के मेंटेनेन्स के लिए डिपो आकार लेगा। जो अपने आप में अनूठा होगा। डीआरएम, मुख्यालय व बोर्ड के निर्देशन में काम समय पर पूरा कराने का प्रयास रहेगा।

विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम
जोधपुर मण्डल