
samrat ashok garden
जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) सम्राट अशोक उद्यान की सूरत निखारने के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बना रहा है। उद्यान को विकसित करने के लिए अधिकारियों को अलग-अलग शहरों में भेजा जाएगा। वहां के पार्कों की डिजाइन को देखते हुए उसी तर्ज पर उद्यान को विकसित किया जाएगा।
राजस्थान पत्रिका की ओर से सम्राट अशोक उद्यान में बने हुए ओपन एयर थियेटर की सूरत निखारने के लिए लगातार सफाई अभियान चलाया था। उसके बाद हाईकोर्ट ने अशोक उद्यान के ओपन थिएटर मामले में प्रसंज्ञान लिया और राज्य सरकार व आवासन मण्डल को नोटिस देते हुए 21 अप्रेल तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी।
शहर के पाल रोड स्थित सम्राट अशोक उद्यान में अधूरे पड़े ओपन एयर थिएटर के मामले में राजस्थान पत्रिका के अभियान 'थिएटर मांगी जिंदगीÓ पर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया। वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर व न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी की खण्डपीठ ने राज्य सरकार व राजस्थान आवासन मण्डल को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया।
पत्रिका ने 'थिएटर मांगे जिंदगी' अभियान में सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित कर यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। सरकार से खण्डपीठ ने से पूछा था कि किस कारण से पिछले दस वर्ष से ओपन थिएटर जैसे प्रोजेक्ट का कार्य अधूरा पड़ा है। जबकि 14 वर्ष पहले करीब 9058 वर्ग मीटर क्षेत्र में करीब 181.20 लाख रुपए की लागत से इसका कार्य हुआ था।
थिएटर को 27 जुलाई, 2003 तक शुरू भी करना था, लेकिन किन परिस्थितियों में कार्य रोका गया तथा अब इसे पूरा करने की क्या योजना है। सरकार को इन सभी बिन्दुओं पर हाईकोर्ट में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा था। उसके बाद राज्य सरकार ने सम्राट अशोक उद्यान को हाउसिंग बोर्ड से जेडीए को देने के निर्णय किया। संभवतया सोमवार को शहर का सबसे बड़ा सम्राट अशोक उद्यान हाउसिंग बोर्ड जेडीए को हस्तांतरित कर देगा। जेडीए को उद्यान हस्तांतरित होने के बाद से ही इस पूरी योजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यह है योजना
जेडीए अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह पार्क हस्तांतरित होते ही इस पार्क के डवलपमेंट के लिए जेडीए आयुक्त केसी मीणा को अहमदाबाद, सचिव अरुण कुमार पुरोहित को जयपुर भेजा जाएगा। साथ ही वे खुद भी किसी शहर में जाकर वहां के पार्क के डवलपमेंट की योजना लेकर आएंगे। उसके बाद इस पार्क को डवलप किया जाएगा। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए विभिन्न सुविधाए होगी। साथ ही इस पार्क में जेडीए की ओर से जिम भी खोला जाएगा।
सम्राट अशोक की आदमकद मूर्ति लगेगी-
जेडीए अध्यक्ष ने बताया कि उद्यान के बाहर ही सम्राट अशोक की आदमकद मूर्ति लगाई जाएगी। यह मूर्ति जयपुर या अहमदाबाद से बनाई जाएगी। इसके अलावा जोधपुर पत्थर पर राजस्थानी भाषा की मांग के लिए भी डिंगल भाषा में अपील लिखी जाएगी। इसके अलावा उद्यान में जगह-जगह पर राजस्थानी भाषा में स्लोगन लिखे जाएंगे।
Published on:
05 Aug 2016 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
