
घर के बाहर खड़ी कार चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया रिमाण्ड पर, बरामद की कार
जोधपुर. बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया के गणेश नगर में मकान के बाहर से दिनदहाड़े कार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कार बरामद की ।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा के अनुसार झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर निवासी कमलेश पुत्र यशवीरसिंह की कार गत १ जुलाई की दोपहर में गणेश नगर निवासी पुत्री के मकान के बाहर खड़ी थी । जो दोपहर में चोरी हो गई। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कार के झालामण्ड क्षेत्र में जाने का पता लगा । इस पर क्षेत्र में तलाश के बाद संदेह के आधार पर गणेश नगर निवासी ललित को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर ललित प्रभाकर (२७) पुत्र रामदेव मेघवाल को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया गया । इस दौरान उसकी निशानदेही से पुलिस ने झालामण्ड क्षेत्र में छुपाकर रखी चोरी की कार बरामद कर ली।
Published on:
09 Jul 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
