20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा केन्द्र से 60 पंखे चोरी

- पानी की टंकी व अन्य सामान भी ले गए चोर

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा केन्द्र से 60 पंखे चोरी

लॉकडाउन में एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा केन्द्र से 60 पंखे चोरी

जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान चोरों ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा केन्द्र से साठ पंखे, पानी की टंकी व अन्य सामान चुरा लिया। रातानाडा थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से 15 जून तक कॉलेज पूरी तरह बंद था। संकाय खुलने पर केन्द्र के अधीक्षक पूरणमल मीणा, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक डॉ.रामप्रसाद चौधरी, सहायक कुलसचिव विष्णुदत्त शर्मा, केयरटेकर महेंद्र सिंह चारण, इलेक्ट्रिशियन लक्ष्मण टाक ने बुधवार को केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कमरों व गैलरी में लगे करीब साठ पंखे, पानी की टंकी, पीतल के वाल्व, पानी फिटिंग के पाइप और कुछ फर्नीचर गायब थे। लॉकडाउन के दौरान चोरों ने सेंध लगाकर पंखे व अन्य सामान चुरा लिया।

सूने मकान से जेवर व हजारों रुपए चोरी
उधर, चोरी की दूसरी वारदात मंडोर थानान्तर्गत मगरा पूंजला के राइका बेरा में भोमियाजी का थान के पास सूने मकान में हुई। मूलत: कुरछी हाल राइका बेरा निवासी घेवरराम पुत्र धोंकलराम बावरी गत दिनों परिवार सहित गांव गया था, जहां से वो बुधवार को लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने अलमारी व बॉक्स के ताले तोड़ २७ हजार रुपए, सोने की मुरकियां, बाली, चांदी की पायजेब, बिच्छिया व दो चुड़ी चुरा ली।