जोधपुर

मानसून सीजन में पेट का संक्रमण हो रहा जानलेवा, तेजी से फैल रहा वायरस; यह इसलिए चिंताजनक भी है

मानसून के इस सीजन में पेट से जुड़ी बीमारियां लोगों के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। गंदे पानी और दूषित भोजन के सेवन से हेपेटाइटिस A और B जैसे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
Photo- Patrika Network

जोधपुर। मानसून के सीजन में इस बार पेट का संक्रमण ज्यादा घातक हो रहा है। हेपेटाइटिस ए और बी वायरस इस मौसम में तेजी से फैल रहा है। यह चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि यह वायरस काफी हद तक लिवर और किडनी को डेमेज कर रहा है। पेट दर्द, उल्टी और संक्रमण की शिकायत लेकर प्रतिदिन 1000 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की मेडिकल ओपीडी में इन दिनों पेट संक्रमण के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह ट्रेंड सामान्य मौसमी बीमारियों से अलग है क्योंकि इस बार पेट संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस ए और बी के मामले भी तेजी देखे जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सीधे मरीजों के लिवर और किडनी को प्रभावित कर रहा है, जो इसे अधिक गंभीर बना रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के ट्रक ड्राइवर बद्रीलाल चौधरी का संघर्ष रंग लाया, बेटे ने रोशन किया देश और परिवार का नाम

दवा नहीं रही कारगर

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से साफ पानी का ही उपयोग करने, उबला हुआ पानी पीने और बाहर के खुले खाद्य पदार्थों से परहेज करने की सलाह दी है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और पहले से लिवर संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

संक्रमण फैलने के पीछे प्रमुख वजह यह

संक्रमण के फैलने के पीछे प्रमुख वजह दूषित पानी और खानपान है। मानसून के कारण जगह-जगह जलभराव और पाइपलाइन लीकेज जैसी स्थितियों में दूषित पानी का सेवन आम हो गया है। इसके अलावा यह वायरस नमी के कारण तेजी फैल रहा है। भोजन व पानी के साथ शरीर में प्रवेश कर रहा है।

ये भी पढ़ें

इस उपाय ने छीन ली 38 साल के युवक की मर्दानगी, यौन शक्ति खत्म, मामला दर्ज… ऐसी गलती से बचें, क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Published on:
12 Jul 2025 02:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर