
कालका के ठहराव की आस हुई पूरी, स्वागत के लिए उमड़े पीपाड़वासी
पीपाड़ सिटी. वर्षों से पीपाड़ रोड जंक्शन पर कालका एक्सप्रेस ठहराव की मांग आखिरकार शुक्रवार को पूरी हुई। कालका एक्सप्रेस 11.10 पर जैसे ही जंक्शन पर पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों तथा महिलाओं ने मंगल गीत गाकर ट्रेन का स्वागत किया।
पालिकाध्यक्ष महेंद्रसिंह कच्छवाहा की अगुवाई में ग्रामीणों ने ट्रेन स्टाफ के सदस्यों लोको पायलट वीरेंद्रसिंह तंवर, सहायक सूरजमल यादव, लोको इंस्पेक्टर रामराज को साफा पहना कर मालाओं से लाद दिया। स्वागत कार्यक्रम के कारण ट्रेन 11 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के जयकारे लगाकर आभार प्रकट किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
27 यात्री सवार
कालका एक्सप्रेस के ठहराव के प्रथम दिवस पर 27 यात्री ट्रेन का टिकट लेकर यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हुए है। बुकिंग काउंटर बाबू खां सिंधी ने बताया कि कालका एक्सप्रेस यात्रियों से 1530 राशि का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो आगामी दिनों कई गुणा बढऩे बढ़ सकता है। रेल मंत्रालय ने वर्तमान में छह माह के लिए ट्रायल के तौर पर रेल संचालन शुरू किया गया है, जो यात्रियों की संख्या तथा इससे अर्जित आय से ही रेल ठहराव का आगामी भविष्य तय करेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि कई वर्षों से इस मामले को रेलमंत्री के समक्ष रखा गया था। तकनीकी तथा सुरक्षा समीक्षा के उपरांत कालका एक्सप्रेस ठहराव में कुछ समय जरूर लगा लेकिन इसे जल्द लागू करवाने का प्रयास जारी था।
कालका एक्सप्रेस के पीपाडऱोड जंक्शन पर ठहराव से 50 से अधिक गांवों के लोगो को लाभ मिल मिलेगा। पिछले चार वर्षों में उनके लोकसभा क्षेत्र में 29 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति रेल मंत्रालय ने दी गई है जो देश मे किसी लोकसभा क्षेत्र में रेल ठहराव मामले में पाली लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे है। स्थानीय विधायक कमसा मेघवाल ने पीपाड़ रोड जंक्शन पर रेल ठहराव को तीर्थ यात्रियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बेहतरीन तोहफा बताते हुए केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी एवं रेलमंत्री गोयल के प्रति आभार प्रकट किया है।
पालिकाध्यक्ष महेंद्रसिंह कच्छवाहा ने इस उपलब्धि को स्थानीय लोगों के लिए अच्छा संकेत बताते हुए पीपाड़ सिटी को पीपाड़ रोड जंक्शन से जोडऩे के लिए मेड़ता रोड़ जंक्शन की तर्ज पर दो डिब्बोंं की रेल सेवा भी शुरू करने की मांग रखी है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान सरपंच कृपाल राठौड़, एडीआरएम राजू भूतड़ा, एसआर विजयसिंह, एस. के.एस राठौड़, धीरुमल, सोहन चौधरी, डूंगरराम बडिय़ार, दुलीचंद सोनी, मुकेश मेघवाल, भैरोसिंह खारिया, स्टेशन अधीक्षक हनुमानराम सांखला, मो. यूसुफ शेख, पीके भाकल, सुभाष चन्द्र, गोपाल शर्मा, रामदीन खोखर सहित कई गांवों से आए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Published on:
05 Oct 2018 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
