27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

weather : जोधपुर जिले में आधे घंटे तक तूफानी बारिश , बिजली गुल, ओळे भी गिरे

चामू क्षेत्र के नाथड़ाऊ व बन्नो का बास में बारिश के साथ ओले गिरे बापिणी कस्बे सहित आसपास के गांवों में तूफानी हवा के साथ बारिश लोहावट व बेलवा में आई तेज आंधी के बाद बरसात जनजीवन हुआ प्रभावित पीपाड़सिटी उपखंड क्षेत्र में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा के बाद मूसलाधार बारिश  

Google source verification

जोधपुर. जोधपुर जिले के विभिन्न गांवों और कस्बों में गुरुवार देर रात आंधी के बाद बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. जिले के विभिन्न गांव कस्बों में कई जगह पर बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. कई जगहों पर मुख्य मार्ग पर पेड़ों के उखड़ने के कारण यातायात भी बाधित रहा

तेज बारिश से नहाया फलोदी

फलोदी. रात होते ही फलोदी का मौसम एक बार फिर बदला और तूफानी बारिश ने फलोदी की धरा को भिगो दिया, जिससे ना केवल गर्मी से राहत मिली, बल्कि फलोदी शहर व आस-पास का मौसम भी खुशगवार हो गया। गुरूवार को बादलों की छांव व शीतल हवाओं से गुरूवार के दिन की शुरूआत हुई। दोपहर को उमस में बढोतरी हुई और बादलों के साथ तेज हवाओं का प्रवाह चला, जिससे भीषण गर्मी का असर कम हुआ, लेकिन फिर भी तापमान सामान्य से अधिक रहा। शाम ढलने के बाद आकाश में बिजली चमकने लगी और रात पौने नौ बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो कुछ ही मिनटों बाद तूफानी बारिश का दौर शुरू हो गया।

हुई ओळावृष्टी

तूफानी तेज बारिश के साथ ओळे गिरने से दुपहिया वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। पश्चिमी दिशा से आई तूफानी बारिश शुरू होने से कईं जगहों पर टिन छप्पर उड़ गए तो विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने के समाचार है।

बिजली गुल

शहर में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही नौ बजे बिजली गुल हो गई, जो समाचार लिखे जाने तक नहीं आई थी। ऐसे में फलोदी शहर सहित आस-पास के गांव अंधेरे में डूब गए।

3.8 एमएम बारिश

फलोदी शहर में बुधवार को आंधी के साथ हुई बारिश का मौसम विभाग ने 3.8 एमएम की बारिश रिकॉर्ड की है, वहीं गुरूवार को फलोदी का अधिकतम तापमान 42.02 डिग्री व न्यूनतम 26.6 डिग्री सैल्सियस व रिकॉर्ड की गई।

खीचन में भी झमाझम

खीचन. खीचन गांव में भी रात को तेज हवाओं के साथ तेज बौछारों से बारिश हुई। जिससे गांव बारिश की बूंदों से तर हो गया। गांव में गत बुधवार को भी बारिश हुई थी। लगातार दूसरे दिन बारिश होने से गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी। खरीफ की बुवाई से पहले हुई बारिश से खेतों में फसल बुवाई व फिर उत्पादन में फायदा मिलेगा।

ओसियां में झमाझम

ओसियां . क़स्बे सहित संपूर्ण उपखंड क्षेत्र में गुरुवार देर रात जमकर बारिश हुई। वहीं रातभर तेज हवाएँ चलती रही। जिससे कई जगहों पर खड़े पेड़ गिर गए। हालाँकि इससे कोई जन हानि नहीं हुई। बुधवार को भी देर रात तक रुक रुक कर बारिश होती रही। क़स्बे के रेलवे स्टेशन के पास, अस्पताल रोड़ सहित कई जगहों पर पानी भर गया। वहीं तेज हवा चलने के दौर रातभर चलता रहा। हवा की गति तेज होने से कई जगहों पर खड़े पेड़ गिर गए। कई जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। वहीं गुरुवार सुबह 11 बजे तक ठंडी हवा चलती रही। इसके बाद गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए।

बिलाडा. आसपास के क्षेत्र में बुधवार शाम मौसम में बदलाव के बाद धूल भरी आंधी के बाद बारिश के साथ ओले पडे और देखते देखते देखते पूरे कस्बे में सड़कों पर पानी बहने लग गया। आसपास क्षेत्र में विद्युत तार टूटने से कस्बे में कई जगह सुबह तक बिजली गुल रही। दिन भर बिजली की आंख मिचौली का दौर चलता रहा।

पीपाड़सिटी में ओलावृष्टी

पीपाड़सिटी. उपखंड क्षेत्र में बुधवार देर शाम को तूफानी आंधी के बाद हुई मूसलाधार बारिश से एक सप्ताह से चल रही हीटवेव से ग्रामीणों को राहत मिल सकी हैं।लेकिन तूफानी आंधी के चलते अलग अलग गांवो में बिजली के एक दर्जन से अधिक खम्भे गिरने से ग्रामीणों को पन्द्रह घण्टे तक बिना बिजली रहना पड़ा। क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि को पीपाड़सिटी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी आंधी से घर मिट्टी से भर गए, रुक रुक कर बारिश होने के साथ आकाश में तेज बिजली की गड़गड़ाहट देर रात तक चली। क्षेत्र के पालड़ीसिद्धा,बासनी खारिया, खारिया खंगार, खांगटा, साथीन अन्य गांवो कुछ मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई हैं। क्षेत्र में गुरुवार को किसानों ने अपने खेतों में भूमि सुधार करते हुए बाजरी की बुआई शुरू कर दी हैं। इसके चलते खाद बीज,पेट्रोल पम्पों पर किसानों की भीड़ नजर आने लगी हैं।

शहर में बारिश के चलते पंचायत समिति,राजस्व तहसील भवन के परिसर पानी भर गया। पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा ने बारिश को देखते हुए शहरी क्षेत्र में जलभराव की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी को कहा हैं। उपजिला कलक्टर कँचन राठौड़ ने भी अधीनस्थ अधिकारियों को बचाव व राहत के समय पूर्व उपायों की क्रियान्वित के निर्देश दिए हैं। डिस्कॉम सहायक अभियंता सुरेन्द्र सेंवर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलु श्रेणी की बिजली आपूर्ति को शत प्रतिशत बहाल कर दिया हैं। कृषि विद्युत आपूर्ति कुछ गांवो में प्रभावित हुई उसे गुरुवार देर शाम तक सुचारू कर दिया गया हैं।

देर रात तक बरसते रहे बादल

लवेरा बावड़ी. कस्बें समेत क्षेत्र भर में देर रात तक बादल बरसते रहे। दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ आई आंधी व उसके बाद शुरू हुई बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा।

लोहावट में आंधी से जनजीवन प्रभावित

लोहावट. लोहावट कस्बे सहित आस-पास क्षेत्र में गुरूवार रात को अंधड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही अंधड से कई स्थानों पर पेड गिर गए। यहां पर दिन में गर्मी के तेवर तीखे रहे। रात को करीब साढ़े नौ बजे तेज अंधड के बाद देर रात को आसमान में बिजळियां चमकती रही।

आऊ उपखंड में हुई मुसलाधार बरसात

आऊ. कस्बे में बुधवार रात को अचानक मौसम परिर्वतन के साथ हुई मुसलाधार बारिश के बाद कस्बे के आम रास्तों में फैले पानी से कई रास्ते अवरूद्ध हो जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश से ग्रामीणों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं अंधड़ से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

देणोक . कस्बे में बुधवार देर को आंधी के बाद हुई बारिश ने ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी से राहत दी,वहीं आंधी के वेग से कहीं पेड़-पौधे गिरने के साथ-साथ कच्चे छप्पर उड़ गए।