6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनका दर्द देखिएः पाकिस्तान में मिली इतनी प्रताड़ना कि नवजात बच्चे को छोड़ आना पड़ा भारत

बीते छह माह में ऐसे कई भील परिवार जोधपुर आए हैं, जिनमें बच्चे या उनकी मां पाकिस्तान में ही रह गए

less than 1 minute read
Google source verification
migrants_in_jodhpur.jpg

मनोज वर्मा, जोधपुर। पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को वीजा मिलने में परेशानी हो रही है। विदेश मंत्रालय भारत आने वाले परिवारों के किसी न किसी सदस्य का वीजा रोक रहा है। वीजा आवेदन के बाद कोई महिला मां बनी, तो उसकी संतान का पासपोर्ट बनाने के बाद भी वीजा नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Monsoon update: अब गर्मी दिखाएगी असर, लेकिन मानसून को लेकर आई सबसे बड़ी जानकारी

मजबूरी में ये परिवार अपने नवजात को रिश्तेदार के पास छोड़ कर भारत आ गए। बीते छह माह में ऐसे कई भील परिवार जोधपुर आए हैं, जिनमें बच्चे या उनकी मां पाकिस्तान में ही रह गए। वीडियो कॉल कर अपनों को देखते हैं। दिसंबर से अब तक करीब 700 भील व मेघवाल परिवार धार्मिक वीजा पर यहां आ चुके हैं। वीजा खत्म होने से पहले ये परिवार यहां बसने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।

यह भी पढ़ें- Good News: आज किसी भी वक्त आपके खाते में आएंगे इतने रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

बता दें कि दिसंबर में जोधपुर आए रिजूराम ने अपने 28 रिश्तेदारों के लिए वीजा आवेदन किया था। रिजूराम की पत्नी गुड्डी का वीजा रुक गया। मजबूरी में गुड्डी को मायके में नवजात बेटी के साथ छोड़ कर आना पड़ा। पाकिस्तान के सांगड जिले का विजयराव परिवार के साथ 5 जनवरी को भारत आया। नवंबर में पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। वीजा नहीं मिला। परिवार के अन्य सदस्यों को वीजा मिल गया तो बेटे को चाचा के पास छोड़ कर आना पड़ा। जोधपुर आए नारूमल ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे को वीजा नहीं मिला। उसे एजेंट ने ग्रुप लीडर बना दिया तो आना पड़ा। पत्नी, बच्चों के वीजा के लिए कोशिश कर रहे हैं।