25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student beaten : होम वर्क न करने पर छात्र को पीटा

- शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
,

Student beaten : होम वर्क न करने पर छात्र को पीटा,Student beaten : होम वर्क न करने पर छात्र को पीटा,Student beaten : होम वर्क न करने पर छात्र को पीटा,Student beaten : होम वर्क न करने पर छात्र को पीटा

जोधपुर।
जिले के बोरुंदा (Borunda) कस्बे के एक निजी विद्यालय (Private school) में होम वर्क (Home work) न करने पर एक शिक्षक (Teacher) ने नवीं कक्षा के एक मासूम को पीट (9th class beaten by teacher) दिया। चक्कर आने व कान के पास दर्द होने पर छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षक के खिलाफ बोरूंदा थाने में मामला दर्ज कराया गया। (FIR registered against teacher)
पुलिस के अनुसार बोरूंदा में न्यू कॉलोनी बेलदारों का मोहल्ला निवासी आकाश पुत्र कानाराम ओड कस्बे की डॉ राधाकृष्ण सीनियर सैकण्डरी स्कूल में नवीं का छात्र है। तीन दिन बुखार की वजह से वह स्कूल नहीं जा पाया था। ऐसे में होम वर्क पूरा नहीं हो सका था। गत 15 सितम्बर को स्कूल जाने पर होम वर्क न करने पर शिक्षक ने छात्र को चूंटिया काटा। जिससे खून निकल आया। साथ ही कार, सिर व गालों पर कई चांटें भी मारे। जिससे वह नीचे गिर गया। दूसरे शिक्षकों के आने पर छात्र को ऊपर कमरे में सुला दिया गया।
सिर व कान के पास दर्द होने से उसने घर जाने की बात कही, लेकिन शिक्षकों ने कुछ देर आराम के बाद जाने का आग्रह किया। इतने में शिक्षक वहां आए और प्रिंसिलप व परिजन को बताने पर परीक्षा में फेल करने की धमकियां दी।
छुट्टी होने पर सहपाठी उसे घर लेकर आया, जहां उसकी आंखें चढ़ गईं। चक्कर भी आने लगे। परिजन ने उसे लेटा दिया और इत्मिनान से पूछा तो छात्र ने पूरी बात बताई। सिर व कान के पास दर्द और चक्कर की शिकायत पर उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जोधपुर रैफर किया गया। परिजन ने उसे बनाड़ रोड पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
छात्र के पिता व परिजन पुलिस अधीक्षक से मिले और लिखित शिकायत दी। जिस पर शुक्रवार देर रात शिक्षक रामकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी हुकमगिरी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। छात्र के बयान लिए गए हैं। उसकी हालत बेहतर है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग