24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रनेता व भाई सहित दस छात्र गिरफ्तार, दो कार व एक मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड़

- जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव में तैनात रहे 1159 अधिकारी व जवान- पुलिस कमिश्नर, दोनों डीसीपी सहित सभी अधिकारी रहे राउण्ड पर

2 min read
Google source verification
student leader and nine other students arrest

छात्रनेता व भाई सहित दस छात्र गिरफ्तार, दो कार व एक मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड़

जोधपुर.
छात्रसंघ चुनाव के मतदान से कुछ देर पहले सोमवार दोपहर १२.५० बजे केएन कॉलेज व शहीद ताराचंद सर्किल के बीच कुछ युवकों के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष की एसयूवी कार पर पथराव कर कांच फोड़ दिए। कार में कुछ छात्राएं भी सवार थी, लेकिन किसी के चोट नहीं आई। दरअसल, केएन कॉलेज में कुछ छात्राएं मतदान के बाद कार से लौट रही थी। शहीद ताराचंद सर्किल से पहले एक गली के मोड़ पर खड़े कुछ युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। कुछ पत्थर कार के आगे वाले कांच पर लगे। जिससे कांच फूट गया। चालक कार को तेजी से भगा ले गया। किसी के कोई चोट आने की सूचना नहीं है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उधर, पुलिस लाइन के पास सुभाष नगर में एक मोटरसाइकिल पत्थर व लाठियों से वार कर क्षतिग्रस्त कर दी गई।

मतदान समाप्ति के बाद फिर कार पर पथराव

मतदान समाप्ति के बाद भी कुछ युवकों ने सर्किट हाउस के सामने वाली रोड पर एक और कार के कांच फोड़े। जवाब में युवकों ने पथराव करने वालों पर पत्थर फेंके। पुलिस अधिकारी अतिरिक्त जाब्ते के साथ वहां आ गए और छात्रों को खदेड़ा। रातानाडा थाना पुलिस ने छात्र नेता चेतन ग्वाला, उसके भाई किशोर, वीरेन्द्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, बबलू उर्फ सुरेन्द्र जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं, एबीवीपी की तरफ से गंगासिंह, लोकेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, जयपाल सिंह व जितेन्द्र सिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शाम को सभी छात्रों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए गए।

..............

सुरक्षा के कड़े घेरे में रहे मतदान केन्द्र

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सोमवार को माकूल बंदोबस्त किए। सभी मतदान केन्द्र सुरक्षा के कड़े पहरे में रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण मतदान व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह छह बजे से पुलिस अधिकारी व जवानों ने जेएनवीयू के पुराने परिसर, नए परिसर, केएन कॉलेज व एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज को सुरक्षा घेरे में ले लिया। कोने-कोने में पुलिस ही पुलिस नजर आने लगी। सभी केन्द्रों के साथ ही हॉस्टल आदि जगहों पर 1159 अधिकारी व जवान तैनात रहे।

पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार वशिष्ठ के साथ ही पुलिस उपायुक्त डॉ अमनदीप सिंह कपूर व मोनिका सेन और आईपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त सुधीर चौधरी व एडीसीपी अनंत कुमार लगातार गश्त करते रहे।

नए परिसर के बाहर छात्रों को खदेड़ा
मतदान के दौरान नए परिसर के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही। जिन्हें बार बार पुलिस बल खदेड़ती रही। वहीं पुराने परिसर के बाहर जेल तिराहा व खास बाग तिराहे से रास्ता बंद कर देने से छात्र-छात्राएं एकत्रित नहीं हो पाए। केएन कॉलेज के बाहर भी पुलिस छात्रों को खदेड़ती रही। पुलिस कमिश्नर आलोक वशिष्ठ, पुलिस उपायुक्त डॉ अमनदीप सिंह कपूर व मोनिका सेन लगातार राउंड पर रहे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग