18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 मतों से हारे मूल सिंह के नामांकन पर नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील ने जताई ये आपत्ति, बढ़ सकता है मुद्दा

जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन  

2 min read
Google source verification
jnvu student union elections

student union president, Student union elections, JNVU student union election, jnvu student union, jnvu, jodhpur news, jodhpur news in hindi, abvp, NSUI

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मूल सिंह राठौड़ के नामांकन पर ही आपत्ति दर्ज करवाते हुए मंगलवार को कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंप नामाकंन रद्द करने की मांग की। कुलपति ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. अवधेश शर्मा से इस मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

चौधरी ने मंगलवार शाम कुलपति प्रो. शर्मा और रजिस्ट्रार भंवर सिंह सांदू से मुलाकात कर मूल सिंह के नामांकन पर आपत्ति जताई। चौधरी का आरोप है कि मूल ङ्क्षसह वर्ष 2013 में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद विवि ने मूल सिंह को दो साल के लिए निष्कासित कर दिया था। लिंगदोह कमेटी के आर्टिकल 6.5.7 और जेएनवीयू छात्रसंघ संविधान के आर्टिकल 11-दस के अनुसार किसी भी छात्र के खिलाफ विवि प्रशासन द्वारा यदि कोई अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है तो वह छात्रसंघ चुनाव में किसी भी पद की जिम्मेदारी की योग्यता नहीं रखता। सुनील का यह भी आरोप है कि नकल करते पकड़े जाने पर विवि शिक्षक के साथ मूल सिंह ने अभद्र व्यवहार भी किया था।

सीआरओ को भेजी शिकायत

छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी ने मूल सिंह के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई है। मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भेज दिया है। वे नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।


प्रो. राधेश्याम शर्मा, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर

खुले में सुनी जाएंगी मूल सिंह की आपत्तियां


जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) की ग्रीवियंस कमेटी छात्रसंघ चुनाव में पराजित एबीवीपी प्रत्याशी मूलसिंह राठौड़ की आपत्तियों पर खुले में सुनवाई करेगी। इसमें मतगणना केंद्र की पूरी टीम और मतगणना केंद्र की वीडियो रिकॉर्डिंग को शामिल किया जाएगा। यह सुनवाई 21 या 22 सितंबर को हो सकती है। इसके आधार पर विवि प्रशासन 24 सितम्बर को फैसला सुनाएगा। इस बीच कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा से शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने सोमवार मुलाकात की। करीब दो घंटे चली मुलाकात में विधायक सिंह ने मूलसिंह की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा करते हुए कुलपति से अध्यक्ष पद की मतगणना में गायब हुए 33 वोट और मतगणना केंद्र में अनधिकृत प्रवेश करने वाले विवि के स्थाई कर्मचारियों और दो ठेकाकर्मियों के विरुद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाने की मांग की। सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन का फैसल आने के बाद इस मामले को अदालत में ले जाने और आंदोलन की रूपरेखा पर निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि विवि के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने निकटतम एबीवीपी के प्रत्याशी मूल सिंह को 9 वोट से हराया था। मतगणना के दौरान कुल वोट में से 33 वोट गायब थे और करीब 550 वोट खारिज किए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग