20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Molestation : छात्रा को छात्रावास भेजा तो सहपाठी ने पेट्रोल डाल बोलेरो जलाई

- रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने का भी आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Molestation : छात्रा को छात्रावास भेजा तो सहपाठी ने पेट्रोल डाल बोलेरो जलाई

Molestation : छात्रा को छात्रावास भेजा तो सहपाठी ने पेट्रोल डाल बोलेरो जलाई

जोधपुर।
महामंदिर थाना क्षेत्र (Police station Mahamandir) में एक युवक ने न सिर्फ रास्ता रोककर एक युवती से छेड़छाड़ (Molestation) की बल्कि सहपाठी छात्रा (Girl student sent to hostel : classmate burnt bolero) को कोर्स के लिए सूरत भेजने से आवेश में आकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो जला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती को परिजन ने डिजाइनिंग व एक्टिंग कोर्स करवाने के लिए सूरत भेज रखा है। जो हॉस्टल में रहती है। इसको लेकर सहपाठी आयुष जावा को आपत्ति है। वह छात्रा के घर गया और पिता से मिलकर छात्रा को सूरत भेजने व छात्रावास में रहने का उलाहना दिया। यह सुन छात्रा के पिता चौंक गए। उन्होंने घर के मामले में हस्तक्षेप न करने की सलाह देकर युवक को रवाना कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने रात ढाई-तीन बजे छात्रा के घर के बाहर पहुंचा। उसने पेट्रोल डालकर छात्रा के पिता की बोलेरो में आग लगा दी। जिससे आगे का हिस्सा जलने लगा। आवाज सुन छात्रा के परिजन बाहर आए और आग बुझाई। तत्पश्चात पुलिस बुलाई गई। तलाश के बाद पुलिस आयुष जावा को गिरफ्तार कर लिया। युवती के पिता की तरफ से युवक के खिलाफ पुत्री का रास्ता रोककर छेड़छाड़ व वाहन जलाने का मामला दर्ज किया।
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार का प्रयास
उधर, एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर बलात्कार का प्रयास करने और सोशल मीडिया पर पीडि़ता के नाम की फेक आइडी बनकर तंग और प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि गत 21 जनवरी को आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया और सुनसान जगह के जाकर छेड़छाड़ व बलात्कार का प्रयास करने किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पीडि़ता के नाम की फर्जी आइडी बना ली और कमेंट कर तंग व प्रताडि़त किया।