नौसर पत्रिका. लोहावट पंचायत समिति का सबसे अधिक नामांकन वाले राउमावि नौसर में शनिवार को विद्यार्थियों को तीन शिक्षकों के तबादले की भनक लगते ही विद्यार्थी मुख्य द्वार बंद करके आगे जमा हो गए। आक्रोशित विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण व अभिभावक भी पहुंच गए। लोहावट के पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल ने धरना स्थल पर पहुंच शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोहावट से दूरभाष पर बात कर विद्यालय की वस्तुस्थिति बताई और तत्काल समाधान की बात कही। इस पर सीबीईओ केसुराम विश्नोई व एसीबीईओ जयप्रकाश विश्नोई, प्रधानाचार्य महेश पाबूसर सहित अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और वार्ता की।
अधिकारियों के पहुंचते ही विद्यार्थियों ने अपना दुखड़ा सुनाया। उन्हें बताया कि विद्यालय में पहले से ही नौ शिक्षकों के पद रिक्त हैं। अब तीन और शिक्षकों का तबादला कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। छात्र आसुतोष नाथ व छात्रा पूजा भाकर ने अधिकारियों के सामने स्कूल में खाली पदों की समस्या बताते हुए आंखे भर आई। वे मुख्य द्वार नहीं खोलने की बात पर अड़े रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान बच्चों ने गर्मी के बावजूद पानी पीना भी मना कर दिया। इस दौरान पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, शिक्षा विभाग के अधिकारी, ग्रामीण व बच्चों के प्रतिनिधि मंडल से बात कर दो व्याख्याताओं को रिलीव नही करने, शैक्षणिक व्यवस्था के तहत तीन विषयाध्यापकों को तत्काल नियुक्ति देने का सीबीइओ द्वारा आदेश जारी करवा उच्च अधिकारी को अनुमोदन के लिए भेजा। आदेश जारी होने के बाद भी बच्चे आदेश की कॉपी हाथ में देने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान बेनीवाल ने बच्चों को आश्वस्त किया कि मुख्य द्वार खोल विद्यालय कार्यालय में बैठकर आदेश की कॉपी दी जाएगी। आदेश की कॉपी मिलने पर ही बच्चे शांत हुए।
इन्होंने कहा
धरना स्थल पर पहुंच दो व्याख्याताओं को रिलीव नही करने व तीन शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था के तहत लगवाया है। प्रधानाचार्य के पद सहित अन्य खाली पदों के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा। – केसुराम विश्नोई, सीबीइओ, लोहावट।
सरकार विद्यालय क्रमोन्नत करने में लगी है। शिक्षकों के बिना यहां बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। यदि नियमानुसार पद नही भरे गए तो बच्चों के साथ सभी अभिभावक आंदोलन करेंगे।- अभिभावक एवं पूर्व प्रधान लोहावट।