17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में संदिग्ध गतिविधियां देख चौंक पड़े पड़ौसी, इस हालत में पकड़े गए छात्र-छात्राएं

दो नाबालिग लड़के छोड़े, मकान का नौकर व एक छात्र गिरफ्तार  

2 min read
Google source verification
sex racket in jodhpur

illegal activities, illegal activities in jodhpur, minor arrested, sex racket case, sex racket in house, jodhpur news in hindi, jodhpur news

जोधपुर. कॉलेज जाने की बजाय जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए गंगाणा के पास एक मकान में पहुंची तीन छात्राओं को बोरानाडा थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन लड़कों के साथ पकड़ लिया। छात्राओं को परिजन के साथ घर भेज दिया गया, जबकि मकान के नौकर व एक छात्र को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दो नाबालिग छात्रों को छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार गंगाणा से आधा किमी पहले ग्रामीणों ने पुलिस को एक मकान में युवक-युवतियों के संदिग्ध हालात में होने की सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और मकान से तीनों युगल के साथ ही मकान के नौकर को पकड़ बोरानाडा थाने लाया गया। इसका पता लगने पर शिवसेना व हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारी भी थाने पहुंच गए और विरोध जताने लगे।

नाबालिग नजर आने वाली छात्राओं के दस्तावेज मंगवाए गए तो तीनों बालिग निकली, जो प्रतापनगर स्थित निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ती हैं। पुलिस की सूचना पर तीनों छात्राओं के परिजन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की जानकारी दी। लड़कियों ने अपने साथ किसी भी प्रकार की गलत हरकत न होने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। तब तीनों को परिजन के साथ घर भेज दिया गया। लड़कियों के साथ पकड़े गए दो नाबालिग लड़कों को भी परिजन बुलाकर घर भेजा गया। जबकि कबीर नगर निवासी पीर मोहम्मद पुत्र ईदु खां और मकान की सार-संभाल करने वाले हैदर खां पुत्र घीसू खां को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि पकड़ में आने वाली एक छात्रा का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए सभी मकान पर पहुंचे थे। यह मकान लतीफ का है। सार-संभाल करने वाले हैदर ने उन्हें चाबी दी थी, लेकिन आस-पास के लोगों ने देख लिया तो पुलिस को सूचना दे दी। सुनसान क्षेत्रों में होने वाली इन घटनाओं के चलते शहर में आए दिन आपराधिक गतिविधियां बढऩे लगी हैं। ऐसे में पड़ौसियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए पुलिस को इत्तला कर दी।