14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawahar Navoday Vidyalay : रात को हॉस्टल में लाठियों से पीट छात्रों को किया लहूलुहान

तिलवासनी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर छात्रावास में सोमवार देर रात्रि को छात्रों पर एक अन्य छात्रावास के छात्रों ने लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। घटना के समय अधिकांश छात्र सो रहे थे। हमले से आधा दर्जन से अधिक छात्र लहूलुहान हो गए।

2 min read
Google source verification
Jawahar Navoday Vidyalay : रात को हॉस्टल में लाठियों से पीट छात्रों को किया लहूलुहान

पीपाड़ सिटी. तिलवासनी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय।

- जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी की घटना

- सोशल मीडिया पर जानकारी वायरल होने से मचा हडक़प

- विद्यालय ने गठित की जांच कमेटी, दोषी छात्रों के अभिभावकों को बुलाया


पीपाड़ सिटी (जोधपुर). उपखंड के तिलवासनी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर छात्रावास में सोमवार देर रात्रि को छात्रों पर एक अन्य छात्रावास के छात्रों ने लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। घटना के समय अधिकांश छात्र सो रहे थे। हमले से आधा दर्जन से अधिक छात्र लहूलुहान हो गए। विद्यालय प्रशासन ने जांच में दूसरे छात्रावास के करीब आधा दर्जन छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी माना है।

उपचार के बाद छात्र अपने-अपने घर पहुंचे तो अभिभावकों को इस घटना का पता चला। इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया में घटना की जानकारी वायरल होने पर पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को विद्यालय परिसर में दिन भर पुलिस-प्रशासन का डेरा रहा।


चोटिल बच्चों को रात को ही स्कूल बस से पीपाड़ सिटी के जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के बाद मंगलवार को छुट्टी दी। विद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की और दूसरे छात्रावास के आधा दर्जन छात्रों को दोषी मानते हुए बुधवार को उनके अभिभावकों को तलब किया। इसी बीच बुधवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉस्टल के सभी छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ भेज दिया गया।


विवाद का कारण
चोटिल छात्रों का आरोप है कि वे परीक्षा देकर स्कूल बस से लौट रहे थे, उस दरम्यिान कुछ छात्रों ने जाति विशेष टिप्पणी की। इससे विवाद हो गया। उस समय बस में मौजूद शिक्षक ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। लेकिन रात्रि को दूसरे गुट के छात्रों ने हमला कर दिया। छात्रावास तिलवासनी गांव से दो किमी दूर होने से इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं हुई। बुधवार को सोशल मीडिया पर किसी ने घटना की सूचना वायरल कर दी, इससे हडक़ंप मचा।


प्रशासन व पुलिस का डेरा
घटना की जानकारी वायरल होते ही तहसीलदार ताराचंद प्रजापत,एसीओ भूपेन्द्र सिंह, बिलाड़ा थानाधिकारी अचलदान विद्यालय परिसर पहुंचे। हालांकि पीडि़त पक्ष ने पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी रिपोर्ट तलब की। उल्लेखनीय हैं कि विद्यालय में गत वर्ष भी स्कूल प्रशासन ने अनुशासनहीनता की ऐसी घटना को लेकर दस छात्रों के विरूद्ध कार्रवाई कर टीसी थमाई थी।

इन्होंने कहा
विद्यालय जांच कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले छात्रों की रिपोर्ट जिला कलक्टर को भेजी जाएगी। उनके निर्देशानुसार दण्डनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
एच.पी. बैरवा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, तिलवासनी


घटना को लेकर पीडि़त छात्रों और उनके अभिभावकों की ओर से पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

भूपेन्द्रसिंह, पुलिस उपाधीक्षक, बिलाड़ा


सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी को भेजा गया हैं। रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिमांशु गुप्ता, जिला कलक्टर, जोधपुर