
स्टूडेंट्स ने खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम
जोधपुर.
श्री महेश शिक्षण संस्थान की इकाई 'श्री महेश चिल्ड्रन स्कूल' में दो दिवसीय 'स्पोर्ट्स मीट' का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के प्रमुख हरिगोपाल राठी तथा कैलाश मोदी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजा व ध्वजारोहण के साथ किया गया। मौके पर संस्थान की सभी इकाईयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से कक्षा पंचम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट में लेमन रेस, बॉल रेस, रिंग रेस, सैक रेस, बैग रेस, बैलेंसिंग रेस में रुचिपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता में संकल्प हाउस तथा खो-खो प्रतियोगिता में शक्ति हाउस ने जीत दर्ज की। विद्यार्थियों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन बहुत ही जोशपूर्वक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डिंपल पुरोहित ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनेने में खेलों का बहुत बड़ा योगदान है। खेल गतिविधियां कार्य शक्ति को दोगुना कर देती है। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को मैडल व ट्रॉफी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता बोराणा व डॉली पुरोहित ने किया।
Published on:
28 Feb 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
