सूफी संगीत से सुकून मिलता है : मशहूर सूफी गायक मदनगोपाल सिंह
जोधपुर.जाने माने सूफी गायक मदन गोपाल सिंह का मानना है कि सूफी संगीत से सुकून मिलता है। इससे सदभावना फैलती है। उन्होंने पत्रिका से एक मुलाकात में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सूफी गायन में एक कशिश है, जादू और इसके गायन और श्रवण से इन्सान को सुकून मिलता है।