जोधपुर . संभाग के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ तेज उमसभरी गर्मी बनी रही। बादलों की आवाजाही के बीच आसमान से बरस रहे शोलों और तवे की तरह तप रही धरती ने लोगों को हलकान कर दिया। अधिकांश जगहों पर तापमान 43 से 45 डिग्री के मध्य झूलता रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी हवा बहने के साथ छींटे पडऩे का पुर्वानूमान जताया है।
सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 31.9 डिग्री रहा। धूप चढऩे के साथ गर्मी के तेवर तीखे होते गए। दोपहर में पसीने छूटने लगे। दिन में पारा 42.9 डिग्री रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी बेजा गर्मी रही। फलोदी में आसमान में गर्द छाई रही। धूल की वजह से पैदा हुई चिपचिपी गर्मी में क्षेत्रवासी बेहाल हो गए। यहां दिन का तापमान 44.2 डिग्री रहा। जैसलमेर और बाड़मेर में भी पारा लगभग कल के समान ही रहा। यहां रात का पारा 30.8 और दिन का क्रमश: 43.6 व 44.6 डिग्री दर्ज किया गया।