26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरपुरा हैडवक्र्स बचा रहा प्रति माह 20 लाख का विद्युत खर्च, जनसंख्या को ज्यादा दबाव से हो रही पानी की सप्लाई

पीएचईडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक  

less than 1 minute read
Google source verification
water in jodhpur

सुरपुरा हैडवक्र्स बचा रहा प्रति माह 20 लाख का विद्युत खर्च, जनसंख्या को ज्यादा दबाव से हो रही पानी की सप्लाई

जोधपुर. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने विभाग के हाल ही में पूरे हुए प्रोजेक्ट देखे और अधिकारियों की बैठक ली। जोधपुर प्रवास पर रहे वर्मा ने नहरबंदी के दौरान पेयजल भंडारण और आपूर्ति की समीक्षा भी की। बैठक में अधिकारियों ने वर्मा को बताया कि सुरपुरा हैडवक्र्स संचालित होने से करीब सवा लाख की जनसंख्या को ज्यादा दबाव से पानी दिया जा रहा है। साथ ही 20 लाख रुपए का विद्युत खर्च भी पीएचईडी बचा रहा है। उन्होंने तख्तसागर पहाड़ी पर बन रहे फिल्टर प्लांट की जानकारी ली। इसकी क्षमता 900 लाख लीटर प्रतिदिन है।

इस प्रोजेक्ट को जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए, जिससे कि झालामंड क्षेत्र की कॉलोनियों में जलापूर्ति हो सकेगी। 26 मार्च से नहरबंदी के कारण उससे जुड़े 1710 गांवों और 9 शहरों में जलापूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही खोखरिया गांव व बनाड़ क्षेत्र की ऐसी आबादी जहां पेयजल लाइन नहीं पहुंची है वहां के लिए प्रोजेक्ट बनाने को कहा है।


पोकरण-सिवाना परियोजना की दी जानकारी

अधिकारियों ने वर्मा को बताया कि पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना परियोजना के तहत मुख्य पाइप लाइन का काम शुरू किया जा चुका है। इस योजना से पोकरण क्षेत्र के 106 गांव लाभांवित होंगे। इनमें से 70 गांवों के लिए काम पूरा हो चुका है। अन्य काम जून 2019 तक पूरा करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता आई.सी जैन, अधीक्षण अभियंता जिला वृत रणजीतमल सिंघवी, शहर दिनेश कुमार पेडीवाल, प्रोजेक्ट एसई निर्मलसिंह कच्छवाह सहित अन्य मौजूद थे।