28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्दलीय चुनाव जीत कांग्रेस के सिंबल पर सुरता बनी मंडोर प्रधान

  पंचायत समिति मंडोर की नई प्रधान

less than 1 minute read
Google source verification
निर्दलीय चुनाव जीत कांग्रेस के सिंबल पर सुरता बनी मंडोर प्रधान

निर्दलीय चुनाव जीत कांग्रेस के सिंबल पर सुरता बनी मंडोर प्रधान


जोधपुर. पंचायत समिति मंडोर की नई प्रधान सुरता चुनी गई। सोमवार को मंडोर पंचायत समिति कार्यालय में हुए प्रधान के चुनाव में कुल 17 मतों में से सुरता को 11 मत मिले। सुरता खुद निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थी और बाद में कांग्रेस से सिंबल पाकर मंडोर प्रधान चुनी गई। वहीं सामने भारतीय जनता पार्टी से गीता देवी ने 6 मत हासिल किए। मंडोर पंचायत समिति में 8 सीट पर कांग्रेस, 5 सीट पर भाजपा, 3 सीट पर निर्दलीय व 1 सीट पर रालोपा जीती। यहां सुरता ने एक निर्दलीय व दूसरा कांग्रेस से नामांकन भरा था। वहीं भाजपा से गीता देवी व पूनम कंवर ने नामांकन भरा, ऐसे में चुनाव के दौरान पूनम कंवर निर्दलीय रखी गई, क्योंकि पूनमकंवर ने नाम वापस नहीं लिया, लेकिन भाजपा के जीते प्रत्याशियों ने गीता देवी को ही मत दिए। सुरता सेंगवों का बास बिसलपुर निवासी है। सुरता ने बताया कि उनका प्रथम ध्येय स्वच्छता रहेगा। दूसरे नंबर पर वे विकास कार्य पर ध्यान देगी।