
railway award, Indian Railways, broken railway tracks, Saving Life, jodhpur railway station, jodhpur news
जोधपुर .
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने टूटी हुई रेल पटरी देख रेलवे को सचेत करने वाली सुशीला सहित १० रेलकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। शनिवार को जोधपुर आए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बाद में डीआरएम कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी। बैठक में जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम गौतम अरोड़ा, एडीआरएम एपी शर्मा, सीनियर डीपीओ अशोककुमार शार्मा, सीनियर पीआरओ गोपाल शर्मा और सीनियर डीएससी रजनीश त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सुशीला व रेलकर्मी सम्मानित
महाप्रबंधक सिंह ने रेल की पटरी टूटी देख रेलवे को सचेत करनी वाली 13 वर्षीय बालिका सुशीला सहित 10 रेलकर्मियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। सीनियर पीआरओ गोपाल शर्मा ने बताया कि महाप्रबंधक टीपी सिंह ने सुशीला मेघवाल को 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व सम्मान पत्र प्रदान किया। रेलवे के ओमप्रकाश चौहान, दीनबंधु कुमावत, मनीषकुमार, आरपीएफ के एएसआई जीतसिंह व हैड कांस्टेबल प्रेमसिंह, कांस्टेबल राधाकिशन, टीटीई मुकेश चौहान व नरेश रावल, लिपिक जस्साराम चौधरी को नकद पुरस्कार व सम्मान पत्र दिया।
कल जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी रामेश्वरम् नि:शुल्क ट्रेन
पं. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना-२०१७ के तहत नि:शुल्क तीर्थयात्रा योजना के तहत ४ दिसम्बर को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन अब जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के स्थान पर जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी। देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि ट्रेन में जोधपुर से ७२, बाड़मेर से ७३ एवं जैसलमेर के ५ यात्री सहित कुल १५० चयनित यात्रियों को शाम ४ बजे तक जोधपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के सामने जसवंत सराय में एकत्र होने को कहा गया हैं। इसी ट्रेन में बीकानेर से २१६, चूरू से १३२, हनुमानगढ़ से १५८ तथा गंगानगर से ७८ यात्री सहित बीकानेर संभाग से कुल ५८८ यात्री ट्रेन में शामिल होंगे। जोधपुर संभाग के सिरोही से १६० एवं जालोर से १०२ यात्रियों को आबू रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में एकत्र होने को कहा गया है।
Published on:
03 Dec 2017 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
