22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC : यात्रा करने से पहले एक बार देखें ट्रेन का शेड्यूल…आज यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनें की निरस्त कुछ के शेड्यूल में किया आशंकि बदलाव

2 min read
Google source verification
Indian Railways Timetable

Indian Railways Timetable

इटारसी/होशंगाबाद। दिसंबर माह की शुरुआत में ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में आंशिक परिवर्तन यिा है और कुछ को निरस्त करने का निर्णय लिया है। दरअसल यह सब कुछ कोहरे की आशंका के चलते किया जा रहा है। कोहरे के चलते रेलवे ने अभी से ही कुछ टे्रनों के निरस्त और आंशिक निरस्त रहने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन टे्रनों के निरस्त व आंशिक निरस्त रहने से यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
५१८११ बीना-झांसी पैसेंजर, ५१८१२ झांसी-बीना पैसेंजर, ७१९०५ आगराफोर्ट-भरतपुर डेमू, ७१९०६ भरतपुर-आगराफोर्ट पैसेंजर 3 दिसंबर से 13 फरवरी 2018 तक निरस्त रहेगी। वहीं ५११८९/५११९० इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर का संचालन केवल इटारसी से मानिकपुर के बीच ही होगा। यह टे्रन 3 दिसंबर से 13 फरवरी 2018 के बीच मानिकपुर से इलाहाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के स्टापेज में अतिरिक्त बदलाव किया है। ताकि पैसीजरों को किसी तरह की परेशानी न हो। पैसेंजर ट्रेनों के आंशिक निरस्त रहने से रेलवे ने ११०५५ लोतिट-गोरखपुर, 110५९ एलटीटी-छपरा और 1१०७२ वाराणसी-लोतिट एक्सप्रेस का मानिकपुर से इलाहाबाद के बीच सभी स्टेशनों पर 1-1 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया है।

कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें होती हैं लेट
सर्दी के दौरान होने वाले कोहरे का कारण लंबी दूरी ट्रेनों का संचालन कुछ ज्यादा ही प्रभावित होता है। इसका असर नबंवर के अंतिम दिनों से ही दिखने लगा है। फिलहाल कई ट्रेनें ६-८ घंटे देरी से आ रही हैं। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। वहीं स्टेशन पर भी सर्दी के दौरान समय निकालने में परेशानी होती है।

इंजन को आग से बचाने पर सम्मान
इटारसी . मंगलवार को डीजल शेड में सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक इंजन क्रमांक११३०९ में आग भड़क गई थी। आग लगने की यह घटना वहां हो रही वेल्डिंग के कारण हुई थी। इंजन के आग पकड़ते ही वहां ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी सुनीर तुकाराम और पंकज पटैल की नजर उस पर पड़ गई। दोनों कर्मचारियों ने बिना देर किए आग को भड़कने से पहले ही बुझा दिया था। यदि लोको आग पकड़ लेता तो बड़ा नुकसान हो जाता। दोनों रेलकर्मियों के इस उत्कृष्ट काम पर सीनियर डीएमई अनुराग दत्त त्रिपाठी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

--------------------------------------------------------------------------------

Indian Railways, Indian Railways Timetable, IRCTC, IRCTC Train, IRCTC Train Schedule, IRCTC Train Schedule Timings, Indian Railways Timetable 3rd December