12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में यूं चला ठगी का खेल, भूल से भी ना करें ऐसी गलती..

जल्दी रुपए जमा कराने का झांसा

2 min read
Google source verification
swindle at jodhpur

swindle at jodhpur

बैंक में जल्दी रुपए जमा कराने झांसा दे 22 हजार रुपए ठगे

जोधपुर. बोरानाडा स्थित यूको बैंक सोमवार को युवक से दो अज्ञात लोगों ने जल्दी रुपए जमा कराने का झांसा देकर 22 हजार 400 रुपए ठग लिए। बोरानाडा पुलिस के अनुसार भांडू कलां निवासी किशन गर्ग सुबह यूको बैंक में वाहन की किस्त जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा था। दूसरी लाइन में खड़े दो अज्ञात युवकों ने कहा कि उसका नंबर जल्दी आने वाला है। वह उनके दो लाख रुपए जमा करा दे और उसके 22400 रुपए वे जमा करा देंगे। इस पर किशन ने 22400 युवकों को दे दिए और उनकी थैली अपने पास रख ली। कांउटर पर नम्बर आने पर उसने थैली से रुपए निकाले तो कागज के बंडल निकले। उसने मुड़कर देखा तब तक दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

बैंक अधिकारी बन 50599 रुपए ठगे

जोधपुर. महामंदिर क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के पीछे रामनगर में रहने वाली महिला को फोन पर एटीएम के पिन नम्बर बदलने का झांसा देकर एकांउट से 50 हजार 599 रुपए ठग लिए। महामंदिर पुलिस के अनुसार प्रमिला (29) पत्नी बलवीर जाट के पास रविवार को किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को बैंक अधिकारी बता नए पिन नम्बर जारी करने की बात कही। प्रमिला ने उसे ओटीपी कोड व अन्य जानकारी दे दी। कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर अकाउंट से राशि निकालने का मैसेज आया।

- बैंक में जल्दी रुपए जमा कराने झांसा दे 22 हजार रुपए ठगे

- बैंक अधिकारी बन 50599 रुपए ठगे

- पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

- महामंदिर क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के पीछे रामनगर में रहने वाली महिला को फोन पर एटीएम के पिन नम्बर बदलने का झांसा देकर एकांउट से 50 हजार 599 रुपए ठग लिए।

- बोरानाडा स्थित यूको बैंक सोमवार को युवक से दो अज्ञात लोगों ने जल्दी रुपए जमा कराने का झांसा देकर 22 हजार 400 रुपए ठग लिए।