6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sword : अस्पताल के बाहर युवक से तलवार जब्त

अस्पताल के बाहर युवक से तलवार जब्त

2 min read
Google source verification
अस्पताल के बाहर युवक से तलवार जब्त

अस्पताल के बाहर युवक से तलवार जब्त

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Police station Shastrinagar) ने मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas mathur Hospital) के सामने तलवार लहराकर घूम रहे एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार (a man arrested with sword out side hospital) किया।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि अस्पताल के सामने एक युवक के तलवार लहराकर घूमने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। यह देख आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मसूरिया निवासी तरूणसिंह उर्फ बाबूसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह के पास तलवार मिली। जिसे जब्त री गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तरूणसिंह को गिरफ्तार किया गया।
तलवार से हाथ काटने के दो और आरोपी गिरफ्तार
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने ईसाइयों का कब्रिस्तान में बाइक पर स्टंट करने से टोकने पर घर में घुसकर जानलेवा हमला व एक व्यक्ति का तलवार से हाथ काटने के मामले में सोमवार को दो और युवकों को गिरफ्तार किया। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि गत 9 जनवरी की रात ईसाइयों का कब्रिस्तान में तीन बाइक सवार युवक स्टंट कर रहे थे। इस पर गली-2 निवासी मनोहरसिंह सिसोदिया ने उन्हें स्टंट करने से टोका और वहां से निकाल दिया। इससे गुस्साए आठ-नौ युवक तलवार व लाठियां लेकर मनोहरसिंह के घर में घुसे थे और जानलेवा हमला कर दिया था। तलवार से हमले में मनोहरसिंह के हाथ का पंजा कट गया था। परिवार के अन्य सदस्यों से भी मारपीट की गई थी।
आस-पड़ोस के लोगों के एकत्रित होने पर सभी हमलावर फरार हो गए थे। घायल के पुत्र प्रदीपसिंह की तरफ से जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। हेड कांस्टेबल तेजाराम, मजीद खां, कमलेश कुमार, कांस्टेबल मांगीलाल व लाखाराम ने संभावित ठिकानों पर दबिशें देने के बाद दो जनों को पकड़ा। पूछताछ के बाद मूलत: भरतपुर में सितारा हाल रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र शिवराम मीणा और मूलत: सिलारी हाल आरपीएफ कॉलोनी निवासी संजय सिंह उर्फ सन्नी पुत्र मोहनसिंह को गिरफ्तार किया। इस मामले में राहुल के पिता शिवराम और केएन कॉलोनी निवासी संदीप को गत 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।