
murder of taxi driver शहर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र के रहने वाले एक टैक्सी चालक का रास्ता रोक कर लूणी थाना क्षेत्र के सजाड़ा के निकट हमला किया गया। हमला करने वाले अज्ञात थे, जिससे टैक्सी चालक के सिर व अन्य जगह गंभीर चोटें आई। वहां मौजूद लोगों ने उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। सूचना पर एडीसीसी चंचल मिश्रा अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की।
टैक्सी दौड़ाई, बचने का किया प्रयास
पुलिस के अनुसार कुड़ी भगतासनी निवासी हरीश पंवार जोधपुर के भगत की कोठी से सजाड़ा धाम तक ऑटो टैक्सी चलाता था। सोमवार शाम को भी वह रोजाना की तरह सवारियां भरकर निकला। वापसी में उसको वहां किसी वाहन चालक ने रोका और पत्थरों से हमला कर दिया। उसने काफी दूर तक टैक्सी दौड़ाई और बचने का प्रयास किया, लेकिन सिर पर पत्थर लगने से गंभीर घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने अन्य टैक्सी से उसे अस्पताल पहुंचाया।
भाई को बताया कुछ लोग पीछे पड़े
हरीश पर जब हमला हुआ तो उसने फोन कर अपने भाई को जोधपुर में इसकी सूचना दी। उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी और काफी दूर तक फोन पर अपने भाई को हमले के बारे में बताता रहा। इसके बाद भाई व अन्य परिजन भी यहां से निकले, लेकिन अचानक उसका फोन बंद हो गया। बाद में वहां स्थानीय लोगों ने भाई से बात की और बताया कि उस पर हमला हुआ है और घायल अवस्था में उसे एमडीएम अस्पताल ला रहे हैं।
कार में आए थे हमलावर
वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि टैक्सी चालक का रास्ता रोक कर कुछ लोगों ने उससे कागज मांगे और इसके बाद कहासुनी हुई। कार में आए इन लोगों ने काफी दूर तक टैक्सी चालक का पीछा किया। इसके बाद पत्थरों से हमला कर फरार हो गए। पुलिस आपसी रंजिश या लूट दोनों एंगल पर जांच कर रही है।
Published on:
20 Feb 2024 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
