5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय बनाने वाले को एम्स में नौकरी का झांसा

- एम्स ओपीडी में कार्यरत बताने वाला निजी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
चाय बनाने वाले को एम्स में नौकरी का झांसा

चाय बनाने वाले को एम्स में नौकरी का झांसा

जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल में विद्याशाला चौराहे पर चाय की दुकान संचालक को पचास हजार रुपए में एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर नौ हजार रुपए ऐंठ लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मावडिय़ों की घाटी निवासी जितेन्द्र (27) पुत्र रामेश्वर रांकावत की विद्याशाला चौराहे पर पवन पुत्र टी-स्टॉल नामक दुकान है। वह साथ में पढ़ाई भी कर रहा है। खातियासनी निवासी शिवदयाल पुत्र शेषाराम जाट पिछले एक साल से दुकान पर आ रहा था। जिससे उसकी जान-पहचान हो गई। शिवदयाल ने खुद को एम्स में कर्मचारी व ओपीडी में पदस्थापित होने की जानकारी दी थी। उसने एम्स में वैकेंसी निकलने और उसकी भी नौकरी लगाने का झांसा दिया। बदले में उसने जितेन्द्र से पचास हजार रुपए मांगे थे। झांसे में आए जितेन्द्र ने शिवदयाल का दिया एक आवेदन पत्र भरकर दे दिया। गत 29 जून को उसने पांच हजार रुपए पेटीएम से दिए। चार हजार रुपए अलग से आरोपी को दिए थे। शेष राशि 19 जुलाई को ज्वॉइनिंग होने पर देना तय किया गया था। यह अवधि निकलने के बावजूद जितेन्द्र को नौकरी नहीं मिली। तब उसने शिवदयाल को फोन किया। तब उसने खुद को बाहर होने की जानकारी दी। फिर वह टालमटोल करता रहा। उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर चाय दुकान संचालक छात्र को ठगी का पता लगा। वह थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मूलत: खातियासनी हाल आरटीओ ऑफिस के पास निवासी शिवदयाल (24) पुत्र शेषाराम जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उसने खुद के एम्स कर्मचारी होने की झूठी दी थी। वह निजी विद्यालय में शिक्षक है।