28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Teacher murdered wife : शिक्षक पति ने मित्र के साथ मिल की थी पत्नी की हत्या

- महिला की हत्या का खुलासा : कपड़े से मुंह व नाक दबाने के बाद महिला को डाल दिया था टांके में

Google source verification

जोधपुर।
जिले की भोजासर थाना पुलिस (Police station Bhojasar) ने मानेवड़ा (Maanevada) में एक महिला की हत्या कर शव टांके में डालने के मामले का पर्दाफाश कर मंगलवार को सरकारी शिक्षक पति व सहयोगी को गिरफ्तार किया।(Teacher murdered his wife) (Teacher and his friend arrested in lady’s murder case) (Government teacher arrested in wife’s murder case)
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल (SP Anil Kayal) ने बताया कि गत 19 सितम्बर की मध्यरात्रि में मानवेड़ा निवासी धीरज पतनी श्रवण कुमार बिश्नोई का संदिग्ध हालात में शव मिला था। मृतका के पिता चाडी में कृष्णा नगर निवासी नैनूराम बिश्नोई ने बीस सितम्बर को दामाद श्रवण कुमार बिश्नोई व सहयोगी सुरेश व सादुलसिंह के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि पुत्री धीरज की हत्या कर शव टांके में डाला गया था। जांच के दौरान हत्या की पुष्टि हुई थी।
वृत्ताधिकारी (ओसियां) नूर मोहम्मद के निर्देशन में थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी के बाद मानेवड़ा निवासी श्रवण कुमार पुत्र शंकरलाल बिश्नोई व उसके सहयोगी चम्पासर निवासी सादुलसिंह पुत्र अर्जुनसिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी श्रवण कुमार बीकानेर जिले में नोखा में रोड़ा गांव स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक है।
अनबन के चलते मित्र को बुलाकर की थी हत्या
पुलिस का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही श्रवण कुमार व पत्नी धीरज में मनमुटाव व तकरार होने लग गई थी। ऐसे में उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। 18 सितम्बर की रात श्रवण के बुलावे पर मित्र सादुलसिंह को उसके घर आया था। रात को पति ने धीरज को घर से बाहर बुलाया था। उसके बाहर आते ही दोनों ने पकड़ लिया था और मुंह व नाक पर कपड़ा रख दबा दिया था। महिला के दांत जुड़ जाने पर दोनों ने उसे मकान के टांके में डाल दिया था। इसके बाद पति श्रवण कुमार नोखा व सादुलसिंह गुजरात भाग गए थे।