जोधपुर।
सूरसागर थानान्तर्गत चांदपोल की जालेची झालरा बावड़ी में ऊंचाई से छलांग लगाने वाला एक नाबालिग शुक्रवार को डूब गया। पम्प से 15 फुट पानी खाली करने पर 12 घंटे बाद रात 11 बजे शव बाहर निकाला जा सका।
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि चांदपोल में बड़ी भील बस्ती निवासी तीन बच्चे दोपहर में जालेची झालरा बावड़ी पहुंचे व नहाने लगे। इस दौरान कालू 15 पुत्र राजूराम भील बावड़ी में डूब गया। काफी देर तक उसके बाहर न निकलने पर साथी बच्चे घबरा गए और वहां से भाग गए। घर जाकर उन्होंने परिजन को अवगत कराया।
घरवाले मौके पर आए, जहां बावड़ी के किनारे बालक के कपड़े मिले, लेकिन बालक का पता नहीं लग पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ व दाऊलाल मालवीय व उनके गोताखोर भी घटनास्थल बुलाए गए। काफी प्रयास के बावजूद अभी तक बालक का पता नहीं लग पाया। रात करीब 11 बजे कालू को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गोताखोरों का कहना है कि कालू ने काफी ऊंचाई से बावड़ी में छलांग लगाई थी, लेकिन वो बाहर नहीं निकल पाया था।
ऑक्सीजन सिलेण्डर की मदद से तलाश कर शव निकालापुलिस का कहना है कि मासूम बालक का पता नहीं लग पाया तो बावड़ी से पानी खाली करने का निर्णय किया गया। नगर निगम के पम्प की मदद से 15 फुट पानी खाली कराया गया। अंधेरा होने पर ड्रैगन लाइटों से रोशनी की गई। एसडीआरएफ के गोताखोर अंधेरे में ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर गहरे पानी में उतरे। मशक्कत के बाद पानी में फंसे किशोर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी है। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।