6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र में ‘हमराह की खूबसूरत सुबह

जोधप़ुर. राजस्थान पत्रिका की आेर से कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के तीसरे सेक्टर स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल से राजस्थान आवासन मण्डल सामुदायिक भवन तक रखी गई थीम रोड पर हमराह खूब जमा।  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Oct 28, 2018

The beautiful morning of 'Humrah in the Kudi area of Jodhpur

The beautiful morning of 'Humrah in the Kudi area of Jodhpur

जोधपुर. रोचक, मनोरंजक, संगीतमय कार्यक्रम और जोश, उमंग, उत्साह, मस्ती के संग ताजगी भरी सुबह। राजस्थान पत्रिका की ओर से रविवार को कुड़ी क्षेत्र सेहत व ताजगी का सवेरा होगा। जहां, शहरवासी कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के तीसरे सेक्टर स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल से राजस्थान आवासन मण्डल सामुदायिक भवन तक थीम रोड पर मस्ती व रोमांच की सैर की। हमराही थीम रोड पर सुबह 6.30 से क्रिएटिव एक्टिविटी शुरू हुई। फ न व फि टनेस के कार्निवाल में सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई। थीम रोड को ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से व्हीकल फ्री घोषित किया गया। यहां मॉर्निंग वॉकर्स के लिए नॉन फॉर्मल व फ्री एक्टिविटी जोन रहे। बच्चों-युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक किसी भी एक्टिविटी जोन में पार्टिसिपेट किया। करीब दो घण्टे के दौरान थीम रोड पर 2० से अधिक एक्टिविटी हुईं। इसमें वॉकिंग व जॉगिंग के साथ पारंपरिक खेल का रोमांच रहा। बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस, योगा, कराटे, बैडमिंटन, वैस्टर्न डान्स, डोज बॉल व जिम्नास्टिक जैसे ईवंट भी हुए। हमराह में बच्चों और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल के विजेताओं को हाथों-हाथ पुरस्कार दिए गए। क्रिएटिव करने वालों के लिए रंगोली व पेन्टिंग रखी गई। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर हुए, जहां वे फ्री में स्वास्थ्य जांच करवाई।

-
यहां करे सम्पर्क

हमराह से जुडऩे व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर ९४१३८-६४३३१ पर सम्पर्क कर सकते हंै।
---

इनका रहा सहयोग
- भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छवाहा व उनकी टीम।

- अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र चौपासनी के रामदयाल चौधरी।
- एक्यूप्रेशर के किशनलाल प्रजापत व राजेन्द्र सांखला।

- लामा काई कराटे व योगा के मंगलसिंह।
- कुशिया डीजे व इवेन्ट के सतीश जांगिड़ व डीजे अक्षय।

- आरोग्य पाइल्स निदान केन्द्र मण्डोर ८ मील के राजेश-सुदेश गुप्ता।
- इस्कॅान (हरिनाम कीर्तन) तनावडंा फांटा के सुन्दरलाल दास प्रभु।

- रणछोड़ शहनाई व नोपत वादन के राजेन्द्र परिहार।
- स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान के सुरेन्द्र भण्डारी।

- हल्ला बोल आमजन का मंच के अमित-संजू व्यास व उनकी टीम।
- अरविन्द अश्विनीकुमार जोशी नयापुरा द्वारा बॉडी बिल्डिंग व हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन।

- मेलोडी किंग्स सदाबहरा नगमों के माजिद हुसैन ।
- भाग्योदय योगा दर्शन केन्द्र के घेवरचंद सारस्वत।

- मंथन कोचिंग इंस्टीट्यूट पावटा।
- जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट के अमित जोशी।

- कै लाश की करुणा (चौहाबो) सेवा कार्य के चंचलराज शर्मा व राजू व्यास।
- मूथा ट्रेडिंग कम्पनी के मधुसूदन।

- धनलक्ष्मी टेंट हाउस कुड़ी के मनोहर प्रजापत।
- श्री जगत कल्याण शिक्षण संस्थान की किरण त्रिपाठी।

- पूनमजी वाटर सप्लायर्स कुड़ी के सुरेन्द्र मेवाड़ा।
- फिजिक्स पॉइंट कुड़ी के लक्ष्मणङ्क्षसह राजपुरोहित व उनकी टीम द्वार फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प।

- लाल बूंद जीवनदाता सेवा समिति व मेवाड़ा डेन्टल केयर के संयुक्त तत्वावधान में डेन्टल अवेयरनेस कैम्प।
- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के महिपालसिंह के नेतृत्व में नुक्कड नाटक का आयोजन।