
ट्रक के ब्रेक लगाने से बाइक टकराई, एक जातरू की मौत
जोधपुर.
झंवर थानान्तर्गत जैसलमेर रोड पर बम्बोर के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल के टकराने से बुधवार को एक जातरू की मौत और दूसरा गंभीर घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में सूर्य नगर निवासी गणपत (36) पुत्र भंवरलाल नायक व चचेरा भाई रमेश मोटरसाइकिल पर मंगलवार रात 11.30 बजे मोटरसाइकिल पर रामदेवरा के लिए रवाना हुए थे। रमेश बाइक चला रहा था। दोनों बुधवार तड़के चार बजे जैसलमेर रोड पर बम्बोर में ग्वार गम की फैक्ट्री के पास पहुंचे, जहां आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। गणपत और रमेश गंभीर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां गणपत की मृत्यु हो गई। जबकि रमेश का इलाज चल रहा है।
पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया। बाद में मृतक के पिता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक गणपत के पिता भंवरलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Published on:
12 Aug 2021 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
