18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामदेवरा जा रही कार आग का गोला बनीं, पांचों जातरू सुरक्षित

- शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लगने के बाद पूरी कार जली, गैस टंकी सुरक्षित- चालक ने कार रोकी तो बाहर निकले सभी जातरू

less than 1 minute read
Google source verification
रामदेवरा जा रही कार आग का गोला बनीं, पांचों जातरू सुरक्षित

रामदेवरा जा रही कार आग का गोला बनीं, पांचों जातरू सुरक्षित

जोधपुर।
चौपासनी से जैसलमेर बाइपास पर कदमखण्डी के पास शॉर्ट सर्किट के चलते शनिवार शाम रामदेवरा जातरुओं से भरी कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। चालक ने सड़क किनारे कार रोकी तो पांचों जातरू सुरक्षित बाहर निकल गए। दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। (Burning car)
अग्निशमन सूत्रों के अनुसार गुजरात के साबरकांठा से पांच जातरू कार लेकर रामदेवरा जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे कार चौपासनी से जैसलमेर बाइपास पर कदमखण्ड के पास पहुंची तो अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। कार गर्म होने लगी। चालक व अन्य कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार में आग लग गई। चालक ने सड़क किनारे कार खड़ी की और पांचों जातरू सुरक्षित बाहर निकले। तब तक कार में आग तेज हो चुकी थी। पांचों जातरू ने आग बुझाने का जतन किया, लेकिन आग भीषण होने लगी। कुछ ही देर में पूरी कार लपटों से घिर गई। कार आग का गोला बन गई। वहां से निकल रहे लोगों ने भी आग बुझाने का जतन किया। बाद में शास्त्रीनगर से एक दमकल के साथ फायरमैन मनीष पुरोहित, सुमेरसिंह, कानाराम, सफीक खान व रामचन्द्र मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। दमकलकर्मियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से इंजन में आग लगने के बाद पूरी कार जली है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग