1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धींगा गवर मेले के रंग निखरेंगे राजस्थान पत्रिका के संग

आकर्षक स्वांग व पारम्परिक गवर लोकगीत प्रस्तुत करने वाले तीजणियों के समूह का होगा सम्मान

2 min read
Google source verification
धींगा गवर मेले के रंग निखरेंगे राजस्थान पत्रिका के संग

धींगा गवर मेले के रंग निखरेंगे राजस्थान पत्रिका के संग

जोधपुर. कोरोनकाल के 2 साल बाद जोधपुर में होने वाले इन्द्रधनुषी रंगों से सरोबार धींगा गवर बेंतमार मेले में राजस्थान पत्रिका भी भागीदार रहेगा। सिटी पुलिस स्थित चाचा गली में तीजणियों के दर्शनार्थ सोलह शृंगार से सजी - धजी धींगा गवर की प्रतिमा रखी जाएगी । बेंतमार गणगौर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका एवं गांधी परफ्यूमरी के सहयोग से मंगलवार की रात मनाए जाने वाले सूर्यनगरी के अनूठे बेंतमार धींगा गवर मेले में आकर्षक स्वांग रचने वाली तीजणियों को सम्मानित किया जाएगा । सर्वश्रेष्ठ परम्परागत गवर लोकगीत प्रस्तुत करने वाले तीजणियों के समूह को राजस्थान पत्रिका , बेंतमार गणगौर मेला कमेटी एवं गांधी परफ्यूमरी की ओर से गांधी सन् गार्ड वेसलीन के निर्माता भगवान गांधी, किरण गांधी, अनिरुद्ध गांधी, अनिका गांधी तथा अतिथियों की ओर से स्मृतिचिह्न , दुपट्टे एवं प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।

होगी तिरंगा थीम, 101 किलो मोई प्रसादी होगी वितरित

सिटी पुलिस चाचा की गली में इस बार आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत धींगा गवर मेला तिरंगा थीम पर आधारित होगा। तीजणियां तिरंगा साफा व दुपट्टे में नजर आएगी। इस बार भी छह फीट की विशाल नयनाभिराम गवर माता की प्रतिमा ढाई किलो स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित कर विराजित की जाएगी। बेंतमार गणगौर मेला कमेटी की ओर से सभी तीजणियों और श्रद्धालुओं को 101 किलो मोई की प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।

जिला प्रशासन से सुरक्षा के इंतजाम की मांग

कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बंद पड़ी गलियों की रोड लाइटों को दुरुस्त करवाने, तीजणियों के घर लौटने तक सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने, मेला कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित कर गवर पूजन स्थलों व कार्यक्रम स्थलों पर जनरेटर, ड्रेगन लाइटों की व्यवस्था करने, मेले में शराब पीकर आने वाले मनचले, हुडदंगी युवाओं की जांच के बाद ही प्रवेश देने की व्यवस्था करने, संपर्क गलियों में भी पुलिसकर्मी तैनात करने, सुनारों की घाटी क्षेत्र में एक तरफा प्रवेश और निकासी व्यवस्था करने, आवारा पशुओं को पकड़ने, सडक व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने, मेला स्थलों पर ज्यादा से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है।

कोलकाता से आई विशेष ड्रेस

गवर प्रतिमा शृंगार के लिए कोलकाता से विशेष ड्रेस मंगाई गई है । मेला स्थल पर सांस्कृतिक संध्या के दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार कालूनाथ एण्ड पार्टी के कलाकारों का कालबेलिया- सपेरा नृत्य विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा । गवर विदाई महोत्सव में पारम्परिक अनुष्ठान गीत नृत्य के लिए मंच का इंतजाम किया गया है । गवर मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम हुई बैठक में संयोजक कैलाश गर्ग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल पुरोहित , महासचिव रतन पुरोहित , मेला संयोजक आलोक चौरड़िया , संगठन मंत्री मनीष व्यास , मेला सह संयोजक अनिल पुरोहित व नीरज सिंहल , उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष विशाल व्यास, सह कोषाध्यक्ष चेतन पुरोहित, सचिव राजेन्द्र पुरोहित, संरक्षक जयकिशन पुरोहित, मूलराज पुरोहित, ओमप्रकाश वैष्णव, महेन्द्र चौरडि़या,महिला कमेटी की वरिष्ठ सदस्य लीला देवी पुरोहित, मधुबाला पुरोहित, विमला व्यास, राजेश्वरी पुरोहित आदि सदस्य स्वागत की तैयारियों में जुट गए है।

धींगा गवर मेले के लिए मोई की तैयारी
बेंतमार गणगौर मेला कमेटी चाचा की गली सिटीपुलिस में गवर दर्शन के लिए आने वाली तीजणियों के लिए एक क्विंटल से अधिक मोई प्रसादी की तैयारी की जा रही है। विभिन्न तरह के सूखे मेवों से तैयार मोई प्रसादी के प्रति दर्शनार्थियों में उत्साह रहता है। इसे कैलाश गर्ग, प्रेम वैष्णव, राजेन्द्र पुरोहित, जुगल गर्ग, जसवंत अग्रवाल, चेतन पुरोहित के संयोजन में तैयार किया जा रहा है।