
jodhpur,jodhpur news,basni news,darbi news,water pollution news,latest news
शहर के गंदे नाले व फैक्ट्रियों से निकल रहे प्रदूषित पानी की समस्या से जुझ रही डर्बी कॉलोनी को राहत देने के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम पहुंची, लेकिन कर्मचारियों की ओर से प्रदूषित पानी निकासी का कार्य शुरू नहीं हो सका।
निगम की ओर से पम्प के जरिए पानी निकासी की जानी थी, वहां पम्प भी नहीं लाए गए। इसके चलते डर्बी को राहत देने का काम अभी तक आगे नहीं बढ सका है।
इधर प्रशासन की ओर से डर्बी कॉलोनी में पीने के पानी के सैम्पल भी लिए गए। ताकि पानी की गुणवत्ता की जांच की जा सके।
लोगों को प्रशासन को यह भी शिकायत की थी,जो पानी वो पी रहे हैं, उसकी गुणवत्ता भी सही नहीं हैं।
प्रशासन की ओर से भेेजी गई टीम ने डर्बी कॉलोनी के घरों में टैंकरों से सप्लाई होने वाले पानी के सैम्पल बोतल में लिए गए।
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बुधवार को निगम के कर्मचारी आए, लेकिन कोई ठोस काम अभी तक शुरू नहीं किया गया। इस पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को एडीएम सीमा कविया एवं जेडीए अधिकारियों ने डर्बी कॉलोनी का जायजा लिया था। तब लोगों से कई जानकारी भी ली थी।
Published on:
01 Jun 2017 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
