5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

jnvu student union election: छात्राओं ने प्रचार के लिए पहुंचे सरपंच के साथ की धक्का मुक्की

छात्रसंघ चुनाव कल

2 min read
Google source verification
jnvu student union election: छात्राओं ने प्रचार के लिए पहुंचे सरपंच के साथ की धक्का मुक्की

jnvu student union election: छात्राओं ने प्रचार के लिए पहुंचे सरपंच के साथ की धक्का मुक्की

जोधपुर. जेएनवीयू में छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने से चौबीस घण्टे पहले विवि के विभिन्न संकायों व विभागों में चुनावी प्रचार थम जाएगा। उधर बुधवार को विभिन्न कैंपस में चुनावी प्रचार चरम पर रहा। कमला नेहरु महिला महाविद्यालय में एबीवीपी, एनएसयूआई व एसएफआई के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रचार करने पहुंचे। एनएसयूआई अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरेंद्र चौधरी के भाषण देते समय कुछ छात्राएं डिबेट में एनएसयूआई कार्यकत्र्ताओं से उलझ गई। उनके साथ आए रजलानी गांव के सरपंच पारस गुर्जर के साथ एबीवीपी की कुछ छात्राओं ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने आकर बीच बचाव किया।

मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रो. संगीता लूंकड़ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में मतदान के लिए विद्यार्थियों के पास विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया हुआ परिचय पत्र होना अनिवार्य हैं एवं एक अन्य वैद्य फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा, परिचय पत्र के बारकोड को स्कैन करने के बाद ही मतदान करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। प्रो. लूंकड़ ने बताया कि विद्यार्थी संबंधित संकाय से 25 अगस्त, 2022 को सायं 5 बजे तक अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है, इसके पश्चात् विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर से अपने आईडी एवं पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर अपना परिचय पत्र डाऊनलोड कर सकेंगें। प्रो. लूंकड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी केम्पस के मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से केम्पस में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और विद्यार्थी को पूरी जाँच करने के बाद ही केम्पस में प्रवेश दिया जा रहा है, साथ ही संकाय प्रवेश द्वार पर भी इस बार पुनः जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बाहर के किसी भी व्यक्ति को केम्पस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
प्रो. संगीता ने बताया कि विद्यार्थियों और छात्र संगठनों की ओर से किसी भी प्रकार की वाहन रैली, भीड़ एकत्रित करने, हुड़दंग करने, केम्पस को गंदा करने, केम्पस में पेम्पलेटस का कचरा करने की पूर्णतया रोक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लिंगदोह कमेटी की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी वहीं किसी प्रत्याशी की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो उनका चुनाव नामांकन रद्द किया जा सकता है। साथ ही सभी परिसरों में नियमित रूप से विडियोंग्राफी की जा रही है।