6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

One more Murder plan : हत्या के आरोपी की हत्या की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर

- पुलिस हिरासत में बंदी की गोली मारकर हत्या प्रकरण : पूछताछ में आरोपी का कबूलनामा- पैरोल से भागे 50 हजार रुपए के ईनामी कैदी का मददगार गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
One more Murder plan : हत्या के आरोपी की हत्या की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर

One more Murder plan : हत्या के आरोपी की हत्या की फिराक में था हिस्ट्रीशीटर

जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस (Police station Ratanada) ने आजीवन कारावास (life imprisonment prisner Ajayapal singh & AP) की सजा काटने के दौरान पैरोल पर जोधपुर सेन्ट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) से फरार होने वाले शूटर व कैदी अजयपालसिंह उर्फ एपी की मदद करने वाले एक युवक को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। उधर, पुलिस हिरासत में बंदी की गोली मारकर हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर ईनामी शूटर एपी और उसके साथियों के मार्फत बाड़मेर जिले के सिवाना में हत्याकाण्ड का बदला लेने के लिए हत्या करवाने की फिराक में था। रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ।
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि करवड़ थानान्तर्गत केलावा कला निवासी अजयपालसिंह उर्फ एपी को हत्या के मामले में 7 नवम्बर 2015 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह 25 दिसम्बर 2018 को बीस दिन की पैरोल पर जोधपुर सेन्ट्रल जेल से छूटा था। जो वापस नहीं लौटा है। उसके खिलाफ 14 जनवरी 2019 को पैरोल से फरारी का मामला दर्ज कराया गया था। पैरोल से फरारी के लिए वह गुजरात के अहमदाबाद व वड़ोदरा गया था, जहां अहमदाबाद निवासी इमरान मंसूरी ने एपी को कार व मोबाइल सिम मुहैया करवाई थी।

इसका पता लगने पर एसआइ भंवरसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुजरात में तलाश के बाद अहमदाबाद निवासी इमरान मंसूरी (42) पुत्र उस्मान भाई को गिरफ्तार किया।
हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर रिमाण्ड पर
18 दिसम्बर 2021 को रातानाडा के भाटी चौराहे के पास पुलिस हिरासत में बंदी सुरेश सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पाली जिले के मणिहारी निवासी जब्बरसिंह व विक्रमसिंह को गिरफ्तार किया गया था। जबकि जब्बरसिंह का हिस्ट्रीशीटर पुत्र प्रवीणसिंह व शूटर फरार हो गए थे। प्रवीणसिंह ने गत दिनों पाली कोर्ट में समर्पण किया था। रातानाडा थाना पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर पाली जेल से प्रवीणसिंह को गिरफ्तार किया था। जो रिमाण्ड पर है।
हत्या के आरोपी की हत्या करने की थी साजिश
आरोपी प्रवीणसिंह से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में फायरिंग से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जबकि एक अन्य घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। घायल ने प्रवीणसिंह की पत्नी को धर्म बेटी बना रखा है। वह हत्या का बदला लेना चाहता है। इसके लिए उसने प्रवीणसिंह के मार्फत शूटर अजयपालसिंह उर्फ एपी को हत्या करने के लिए हायर किया था। आरोपी जिसकी हत्या करने की फिराक में है वो वर्तमान में पैरोल पर जेल से बाहर है।