20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स के सामने जाट समाज बना रहा धर्मशाल, ताकि इलाज करवाने आने वाले समाजबंधुओं को मिले रूकने की सुविधा

25 करोड़ की लागत से मिलेगी 9 मंजिला धर्मशाला

1 minute read
Google source verification
एम्स के सामने जाट समाज बना रहा धर्मशाल, ताकि इलाज करवाने आने वाले समाजबंधुओं को मिले रूकने की सुविधा

एम्स के सामने जाट समाज बना रहा धर्मशाल, ताकि इलाज करवाने आने वाले समाजबंधुओं को मिले रूकने की सुविधा

जोधपुर (भोपालगढ़). मारवाड़ के जाट समाज की ओर से करीब 25 करोड़ की लागत से पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े शहर सूर्यनगरी जोधपुर में नौ मंजिला अत्याधुनिक सुविधाओं का आरोग्य विश्राम भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए संत शिरोमणि कर्माबाई सेवा संस्थान की ओर से एम्स के गेट संख्या 6 के सामने जमीन खरीदी गई है। जिसमें भवन का निर्माण में जाट समाज के दानदाता के सहयोग के लिए अब गांव-ढाणी से भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं और अब तक लगभग 15 करोड़ रुपए की राशि जाट समाज की ओर से एकत्रित कर ली गई है। कार्यकारिणी समिति संरक्षक व पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की अगुवाई में सहयोग राशि के लिए समाज के दानवीरों से संपर्क किया जा रहा है।
संस्थान के संरक्षक पाली के पूर्व सांसद भामाशाह बद्रीराम जाखड़ व अध्यक्ष लूणी के पूर्व प्रधान शैलाराम सारण ने बताया कि प्रदेश के भामाशाह एम्स जोधपुर के सामने जाट समाज की अनूठी पहल सामाजिक सरोकार के तहत बन रहे प्रस्तावित 9 मंजिले भवन में सहयोग के लिए अपनी ओर से बढ़-चढ़कर राशि दे रहे हैं। इस दौरान मूलाराम पोटलिया अखिल भारतीय पोटलिया परिवार की ओर से एक मंजिल का निर्माण व बाड़मेर जिले के भियांन के भामाशाह नवल किशोर गोदारा की ओर से एक करोड रुपए की बड़ी राशि दी गई। प्रदेश के एकमात्र एम्स अस्पताल में उपचार के लिए समूचे प्रदेश भर से बड़ी संख्या में उपचार व चिकित्सकीय परामर्श के लिए लोग पहुंच रहे हैं ।इन लोगों के सरकारी सुविधाओं के साथ ही अब जाट समाज में लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दूर दराज के गांव- ढाणी के भामाशाह आगे आने लगे हैं और अस्पताल के पास सुविधा उपलब्ध हो, इस सोच में सुविधाओं का विस्तार होने लगा है।एम्स के सामने जाट समाज की ओर से यह पहल प्रारंभ की गई है।