6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022 : रात जरा थम थम के गुजर…. मेरा चांद आएगा नजर , पहली करवा चौथ पर न्यूली मैरिड कपल में उत्साह

करवा चौथ व्रत आज

2 min read
Google source verification
Karwa Chauth 2022 : रात जरा थम थम के गुजर.... मेरा चांद आएगा नजर , पहली करवा चौथ पर न्यूली मैरिड कपल में उत्साह

Karwa Chauth 2022 : रात जरा थम थम के गुजर.... मेरा चांद आएगा नजर , पहली करवा चौथ पर न्यूली मैरिड कपल में उत्साह

जोधपुर. शादी के बाद पहली करवा चौथ को लेकर न्यूली मैरिड कपल काफी उत्सुक है। । गुरुवार को करवा चौथ के दिन वाइफ जहां अपने हसबैंड की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखेगी वहीं हसबैंड भी अपनी वाइफ का हौसला बढ़ाने और अपनी वाइफ को सरप्राइज गिफ्ट देकर खुश करने की प्लानिंग बनाई । कई हसबैंड तो वाइफ का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद भी व्रत रखने वाले है। करवा चौथ पर पत्रिका ने कुछ ऐसे कपल्स से भी बात की जिनकी शादी के बाद अथवा किन्हीं कारणों से यह पहली करवा चौथ है ।

प्रगति-पार्थ गुप्ता

हमारी शादी के बाद पहली और दूसरी करवा चौथ को घर में शोक होने के कारण सेलिब्रेट नहीं कर सकी। अब तीसरे साल में प्रथम करवा चौथ है, जिसको लेकर मेरे मन में तिगुणा उत्साह है । इस बार तो मेरी गोद में भी चांद आने से उत्साह की कोई सीमा नहीं है । मेरे पति पार्थ गुप्ता ने भी मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए व्रत रखने का निर्णय लिया है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता कि मेरा करवा चौथ के व्रत का सपना अब पूरा होने जा रहा है ,बस अब इंतजार है तो सिर्फ चांद का।

भाविका -कमलेश गर्ग

मेरे इस पहले करवा चौथ की खुशी में लफ्जों में बयां नही कर सकती क्योंकि शादी होने के बाद अब मैं आधिकारिक तौर पर व्रत रख सकती हूं। सात जन्मों तक साथ रहने के संकल्प का सेलिब्रेशन करवा चौथ व्रत के लिए उत्साहित हूं। हम दोनों ही बचपन से ही अच्छे दोस्त की तरह रहे है और हर फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया है। लेकिन करवा चौथ समथिंग स्पेशल है। मेरे पति कमलेश ने मेरे लिए सरप्राइज गिफ्ट भी रखा है जिसको लेकर भी काफी उत्सुक हूं।

खुशबू-सौरभ वडेरा

मैने तो सिर्फ टीवी सीरियल्स और फिल्मों में करवा चौथ का सेलिब्रेशन देखा है लेकिन मेरे वैवाहिक जीवन का पहला करवा चौथ व्रत होने से काफी उत्साह है। पहली बार व्रत को यादगार बनाने के लिए तैयारियां की है। परिवार की महिला सदस्यों से भी व्रत रखने के काफी टिप्स लिए है। हालांकि दिन भर भूखा-प्यासा रहना काफी कठिन होता है लेकिन व्रत सात जन्मों तक साथ रहने का और भावनाओं के इजहार और उनका साथ है तो मुश्किल नहीं होगी।