26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार से निखरेगा पंचायतों का स्वरूप, 21 पंचायतों को ‘लाइट हाउस’ बनाने की तैयारी

कुल पंचायत समिति : 21 ग्राम पंचायतें : 626

2 min read
Google source verification
नवाचार से निखरेगा पंचायतों का स्वरूप, 21 पंचायतों को 'लाइट हाउस' बनाने की तैयारी

नवाचार से निखरेगा पंचायतों का स्वरूप, 21 पंचायतों को 'लाइट हाउस' बनाने की तैयारी

जोधपुर. जिले की 21 पंचायतों (panchyat) को नवाचारों से निखारने की कवायद शुरू हुई है। संभवत: प्रदेश में इस तरह का यह पहला नवाचार होगा। हर पंचायत समिति से एक-एक ग्राम पंचायत को इस प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें सभी योजनाओं का एकीकरण करते हुए पंचायत को इस तरह मॉडल स्वरूप दिया जाएगा कि दूसरी पंचायतों के लिए प्रेरणादायी बन सके। इसे लाइट हाउस' (समुद्र में जहाजों को रास्ता दिखाने वाला प्रकाश ) नाम दिया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन (swach bharat mission) के तहत पंचायतों को साफ-सुथरी और आदर्श बनाने के लिए हर पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायत में ठोस और तरल कचरा संग्रहण के लिए रिसोर्स रिकवरी सेंटर (RRC) का निर्माण कराया जाएगा। पंचायत में आवश्यकतानुसार कचरा पात्र रखने के साथ-साथ किचन और सिवरेज के पानी के निस्तारण के लिए पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। पंचायत की जरूरत के अनुसार कचरा एकत्रित करने, कचरा पात्र, नाली निर्माण इत्यादि के लिए ब्ल्यूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। इसमें मनरेगा समेत अन्य योजनाओं को भी जोड़कर कार्य कराए जाएंगे। इसमें स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा से बजट खर्च किया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस नवाचार का खाका तैयार करने के बाद सभी विकास अधिकारियों को क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

पंचायतों के चयन का ये आधार

-ग्राम पंचायत अथवा सरपंच की सक्रियता

-स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता-ग्राम पंचायत की जरूरत

-पंचायत जहां परिणाम मिलने की संभावना-पंचायत समिति की नजर में भी खरी

ये हाेगा फायदा

-ग्राम पंचायत को मॉडल बनाया जा सकेगा।-अन्य ग्राम पंचायतों के सामने उदाहरण पेश किया जा सकेगा।

-योजनाओं के क्रियान्वयन का अनूठा मेकेनिज्म-स्वच्छ भारती मिशन को गति मिलेगी

-पंचायत में बढ़ेगी जागरुकता

ये पंचायतें चिह्नित

फिटकासनी, चौपासनी चारणा, खाटावास ग्राप खुडाला, दइकड़ा, बेदू, भीकमकोर, बावड़ी कला, मंडला कला, देणोक, बाप, भोजासर, रायसर, खुडियाला, सोइंतरा, लोड़ता अचलावता, चावण्डा, खारिया खंगार, खेजड़ला, गोदावास ग्राप झालामलिया, अणवाणा, पंडितजी का ढाणी

पंचायतों को आदर्श बनाने का प्रयास

ग्राम पंचायतों को आदर्श बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पहले चरण में 21 पंचायतों को शामिल किया गया है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन से लेकर सभी योजनाओं का एकीकरण करते हुए काम किया जाएगा। इसकी सफल होने के बाद आगे बढ़ेंगे।

अभिषेक सुराणा(IAS), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जोधपुर