
JODHPUR---डेपुटेशन पर जिन्दा है प्रदेश का एकमात्र फिजीकल कॉलेज
जोधपुर।
राजस्थान का एकमात्र शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में एयरफोर्स क्षेत्र में वर्ष 1957 में स्थापित हुआ था। यहां से ट्रेनिंग कर निकलने के बाद पूरे राज्य में शारीरिक शिक्षक अपनी सेवाएं देकर राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करते थे। लेकिन पिछले 26 वर्षों से कॉलेज के मुखिया सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों के अभाव में फिजीकल कॉलेज बदहाली की ओर अग्रसर हो रहा है। शिक्षा विभाग से शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाकर कोर्स पूरे करवाकर खानापूर्ति की जा रही है। वर्तमान में प्रिंसिपल का चार्ज भी माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर मंडल के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला के पास है। महाविद्यालय संचालन का कार्य सामान्य शिक्षा विभाग की प्रिंसिपल को दिया हुआ है।
-----------
कोर्स नहीं, केवल खानापूर्ति
प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाने के लिए व्याख्याता नहीं है। मजबूरन शिक्षा विभाग से सैकेण्ड व थर्ड ग्रेड के शारीरिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाकर कोर्स पूरा करवाने की खानापूर्ति की जा रही है। प्रशिक्षणार्थी को कोचिंग देने के लिए प्रशिक्षकों के 7 पद स्वीकृत है। जबकि व्याख्याताओं के सभी पद रिक्त है।
------
वर्तमान में पदों की स्थिति
पद--- स्वीकृत पद---- रिक्त पद
प्रधानाचार्य-- 1------1
उप प्रधानाचार्य--1---- 1
वरिष्ठ प्रवक्ता--- 3 ---- 2
व्याख्याता---- 9 ---- 9
प्रशिक्षक -----7------- 3
--------
शारीरिक प्रथम श्रेणी पदों पद पदोन्नति कर रिक्त पदों को भरा जाए। ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु चल सके।
हापूराम चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष
राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ
Published on:
05 Jul 2021 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
