
आमजन के घरों में रहने का रूट मार्च से पुलिस ने दिया सख्त संदेश
जोधपुर. जन अनुशासन पखवाड़ा व वीकेण्ड लॉक डाउन के बावजूद आमजन के घरों से बाहर निकलने को लेकर पुलिस सख्ती के मूड में है। पुलिस ने शनिवार को कमिश्नरेट के हर वृत्त व थाना क्षेत्र में पैदल मार्च कर आमजन से घरों में ही रहने की अपील की, अन्यथा सख्त कार्रवाई करने को चेतावनी भी दी।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश के बाद पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्रसिंह व आलोक श्रीवास्तव ने रूट मार्च निकालने के आदेश दिए। इसी के तहत एडीसीपी व सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में थानाधिकारियों ने जवानों के साथ शाम को रूट मार्च किया। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वीकेण्ड लॉक डाउन व अनुशासन पखवाड़े के तहत तीन मई तक घरों में ही रहें। बिना अति आवश्यक कार्य के बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरस डेयरी का बूथ खुलने पर एफआइआर दर्ज
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाने के सामने सरस डेयरी का एक बूथ खुला मिला। पुलिस ने बूथ बंद कराया और संचालक नवल पुत्र भंवरसिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।
Published on:
25 Apr 2021 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
